चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की तरफ से कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे जो अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं। अब उन खिलाड़ियों को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि ये इन खिलाड़ियों का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। आकाश का मानना है कि विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा अपना आखिरी आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रूप में खेलेंगे। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया।
रोहित, कोहली, जडेजा खेलेंगे अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट
कोहली, रोहित और जडेजा भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले थे और टीम के चैंपियन बनने के बाद इन तीनों ने एक साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। अब आकाश चोपड़ा का मानना है कि इन तीनों खिलाड़ियों के लिए ये आईसीसी का आखिरी इवेंट हो सकता है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी इन तीनों खिलाड़ियों के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट होगा। इसके लिए उन्होंने इन तीनों की उम्र और उनके करियर के उतार-चढ़ाव का हवाला दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर ये खिलाड़ी भारत के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं तो ये आदर्श स्थिति नहीं होगी।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं भारी मन से कह रहा हूं…कि इसकी प्रबल संभावना है। चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है और उसके बाद इस साल एक और आईसीसी इवेंट होगा जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है और हम वहां नहीं पहुंचे थे। इसलिए विराट कोहली, रोहित और जडेजा में से कोई भी उसमें नहीं खेलेगा। उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद अगले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, लेकिन तीनों इससे रिटायर हो चुके हैं और वहां भी नहीं खेलेंगे।
आकाश चोपड़ा ने इसके बाद कहा कि इसके बाद 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा जो अभी दूर है। 2027 तक दुनिया अलग दिखेगी और काफी कुछ बदल चुका होगा। ऐसे में मुझे ही नहीं इन खिलाड़ियों को भी लग रहा होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनका आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है। आपको बता दें कि कोहली इस वक्त 36 साल के हैं जबकि रोहित शर्मा 37 वर्ष के हैं और दोनों पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया की बल्लेबाजी के पिलर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी दोनों से काफी उम्मीदें हैं।