IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए रविवार 20 नवंबर काफी खास रहा क्योंकि इस दिन दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान में तो एक साथ उतरे ही, लेकिन दोनों ने ही एक साथ इतिहास भी रच दिया है। पहले विराट कोहली की टीम RCB ने पंजाब किंग्स को हराया और फिर शाम के मैच में रोहित शर्मा की टीम ने धोनी की CSK को मात दे दी।

विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ RCB के लिए बल्लेबाजी करने उतरे तो शुरू से आखिरी तक टीम को संभाल रखा। कोहली ने बेहतरीन 73 रनों की नाबाद पारी खेली और RCB को एकतरफा जीत दिला दी, और आरसीबी ने प्लेऑफ्स की ओर अपना एक और कदम आगे बढ़ा दिया।

“जो हो, वही बनो” संजू सैमसन ने हार-जीत के बीच सकारात्मक सोच बनाए रखने पर दी बड़ी सीख

Rohit Sharma ने खेली तूफानी पारी

शाम के मैच में चेन्नई के खिलाफ रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए ओपनिंग करते हुए तूफानी पारी खेली और 45 गेंदों में 76 रन बनाए। रोहित ने अपनी पारी चार चौके और 6 छक्के लगाए। रोहित को भी आक्रामक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और यह एक बड़ा अवसर बन गया।

IPL में बना इतिहास

आईपीएल 2025 में आईपीएल का इतिहास बना क्योंकि एक ही दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी-अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलते हुए नाबाद रहे। वहीं दोनों को ही एक ही दिन दोनों को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

MS Dhoni की CSK अब भी कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई, ये रहा पूरा गणित

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भी पछाड़ा

रविवार को बेहतरीन पारी के लिए रोहित को मिले प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ एक नया रिकॉर्ड बन गया। रोहित ने सबसे ज्यादा MOM के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा के नाम अब सबसे ज्यादा 20 MOM अवॉर्ड हो गए हैं।

क्रम.सं.खिलाड़ीMOM
1रोहित शर्मा20
2विराट कोहली19
3एम एस धोनी18
4युसुफ पठान</td>16
5रविंद्र जडेजा16

बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही अपनी अपनी टीम के कप्तान भी रहे हैं और रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार IPL की ट्रॉफी भी जितवाई है।