कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के खेल टूर्नामेंट रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं। 29 मार्च से होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि इस साल यह टूर्नामेंट होगा या नहीं। ऐसे में खिलाड़ियों को ब्रेक मिल गया है। वे वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर फोटो डालकर और इंस्टग्राम पर लाइव होकर फैंस के साथ जुड़ रहे हैं। टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने एक इस्टाग्राम लाइव के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ट्रोल कर दिया।
दरअसल, बुमराह ने लाइव चैट के दौरान कहा कि पंत चाहते हैं कि वो रोहित से मुकाबला करें कि कौन ज्यादा बड़े शॉट खेल पाता है। इस पर रोहित ने उन्हें मजेदार जवाब दिया। सीमित ओवरों में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित ने कहा, ‘‘मेरे साथ उसको मुकाबला करना है? सा** एक साल हुआ नहीं उसको क्रिकेट खेलके, छक्के का कॉम्प्टीशन कर रहा है।’’ यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है। फैंस इसे लगाकर शेयर कर रहे हैं।
ROHIT absolutely boddied Pant on Insta live by saying
“Sala ek saal hua nahi merko challenge karega?
Watch till ending#RohitSharma #RishabhPant #Bumrah
(Credits : @Shrutika_05_ via Whatsapp) pic.twitter.com/Kjk22UP0EZ— sagar_culé (@sagarssshinde) April 1, 2020
रोहित ने सिर्फ पंत के ही मजे नहीं लिए। उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी टारगेट बनाया। दरअसल, चहल लाइव चैट के दौरान रोहित की तारीफ कर रहे थे। तभी मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, ‘‘चहल टिकटॉक स्टार बन गया है। वो रन फिल्म के एक्टर विजय राज की तरह एक्टिंग करने की कोशिश करता है। चहल शर्म कर तू अपने पापा को भी टिकटॉक पर नचा रहा है।
चैट के दौरान रोहित ने अपनी फिटनेस के बारे में भी जानकारी दी। चोट के कारण वे न्यूजीलैंड दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गए थे। रोहित बताया कि वो अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं तो बिलकुल फिट हूं, खेलने के लिए तैयार था, लेकिन बीच में ये कोरोनावायरस आ गया।’’ इस खतरनाकर वायरस के कारण देश में अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।