कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के खेल टूर्नामेंट रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को ब्रेक मिल गया है। वे वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर फोटो डालकर और इंस्टग्राम पर लाइव होकर फैंस के साथ जुड़ रहे हैं। शुक्रवार यानी 3 अप्रैल को भारत के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें रोहित शर्मा की बेटी समायरा गेंदबाजी करती हुई नजर आई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने शूट किया है। बुमराह ने वीडियो ट्वीट कर कैप्शन में लिखा है कि वो समायरा के जितने बड़े फैन हैं, उतनी बड़ी फैन समायरा उनकी नहीं होंगी। वीडियो रितिका समायरा से कहती हैं, ‘‘सैमी दिखाइए कि बूम-बूम क्या करते हैं।’’ उसके बाद समायरा बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल उतारती नजर आती हैं। बुमराह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘‘रोहित शर्मा और रितिका सजदेह मुझे लगता है कि वो मुझसे ज्यादा अच्छी तरह से कर लेती है। मैं यह कह सकता हूं कि मैं उसका ज्यादा बड़ा फैन हूं।’’
I think she does it better than me @ImRo45 @ritssajdeh!I can safely say I am a bigger fan of hers than she is of me. pic.twitter.com/rHP5g52e20
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) April 3, 2020
मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें बुमराह आगे कहते हैं, ‘‘समायरा की चॉइस अच्छी है, उसने बॉलिंग एक्शन के लिए अच्छा बॉलर चुना है।’’ हाल ही में बुमराह और रोहित ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट भी की थी। दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक ही फ्रेंचाइजीके लिए खेलते हैं। रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, जबकि बुमराह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं।
View this post on Instagram
Exclusive: Even Samaira loves to imitate Bumrah’s action! . #OneFamily @rohitsharma45 @jaspritb1
कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से घरों पर रहने की अपील की है। देश में अब तक 2500 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। दूसरी ओर, दुनिया भर में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 10 लाख हो चुकी है। अब तक 54 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।