Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी और इसमें भारत के साथ पाकिस्तान का सामना 14 सितंबर को दुबई में होगी। एशिया कप में इस बार रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे जिन्होंने भारत को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी।

वहीं दूसरी तरफ इस बार पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी एशिया कप में अपनी टीम के लिए नहीं खेलेंगे। बाबर आजम को इस टूर्नामेंट के लिए खराब फॉर्म की वजह से पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं दी गई थी। रोहित शर्मा और बाबर आजम की बात करें तो एशिया कप में रन बनाने के मामले में हिटमैन के सामने बाबर आजम कहीं नहीं ठहरते हैं।

रोहित शर्मा के नाम एशिया कप में है बाबर से ज्यादा रन

रोहित शर्मा ने भारत के लिए एशिया कप में कुल 28 मैचों की 26 पारियों में 939 रन बनाए थे। इस दौरान रोहित के बल्ले से एक शतक और 9 अर्धशतक भी निकले थे। एशिया कप में रोहित का बेस्ट स्कोर नाबाद 111 रन था जबकि उनका औसत इन मैचों में 46.95 का रहा। एशिया कप में रोहित ने 81 चौके और 28 छक्के भी जड़े थे जबकि उनका स्ट्राइक रेट 88.83 का रहा और वो 6 बार नॉट आउट भी रहे जबकि 2 बार डक पर आउट हुए।

बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने एशिया कप में अपने देश यानी पाकिस्तान के लिए कुल 10 मैचो की 9 पारियों में 363 रन बनाए। बाबर ने इन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया जबकि उनके बल्ले से 33 चौके और 6 छक्के भी निकले। एशिया कप में बाबर आजम का औसत 40.33 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 84.02 का रहा। एशिया कप में बाबर का बेस्ट स्कोर 151 रन रहा।