Rohit Sharma: भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने इस दशक में अब तक यानी साल 2020 से अब तक टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। साल 2020 से अब तक टेस्ट में रन बनाने के मामले में विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा सब उनसे पीछे चल रहे हैं। हालांकि इस दशक में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाजों की लिस्ट में ये सभी शामिल हैं, लेकिन रोहित शर्मा अब तक सबको लीड कर रहे हैं।

इस दशक में सबसे ज्यादा टेस्ट रन रोहित के नाम

इस दशक में यानी साल 2020 से लेकर अब तक अगर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने अब तक 2092 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 34 की औसत के साथ 1815 रन बनाए हैं जबकि रोहित का औसत अब तक का 41 का रहा है। ऋषभ पंत इस सूची में गिल से आगे यानी तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 45 की औसत के साथ 1797 रन बनाए हैं तो वहीं शुभमन गिल 37 की औसत से 1656 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं।

इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा पांचवें स्थान पर हैं जो लंबे वक्त से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए प्रयासरत भी हैं। पुजारा ने इस दशक में अब तक टेस्ट क्रिकेट में 30 की औसत के साथ 1455 रन बनाए हैं जबकि आश्चर्यजनक रूप से रविंद्र जडेजा छठे स्थान पर हैं जिन्होंने 36 की औसत के साथ अब तक 1291 रन बनाए हैं। टॉप 7 की लिस्ट में आखिरी पायदान यानी 7वें नंबर पर 60 की औसत के साथ 1265 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। ये लिस्ट खबर लिखे जाने तक की है। भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच में इसमें बदलाव भी हो सकते हैं जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से पुणे में होगी।

इस दशक में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन (औसत)

2092 रन – रोहित शर्मा (41)
1815 रन – विराट कोहली (34)
1797 रन – ऋषभ पंत (45)
1656 रन – शुभमान गिल (37)
1455 रन – चेतेश्वर पुजारा (30)
1291 रन – रविंद्र जडेजा (36)
1265 रन – यशस्वी जयसवाल (60)