होली के त्यौहार को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, हर तरफ लोग रंग में डूबे नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी भी होली खेलते नजर आये। इसी बीच क्रिकेटर रोहित शर्मा ने होली की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने होली की बधाई दी और जानवरों का ख़याल रखने की अपील की तो लोग भड़क गये।

रोहित शर्मा ने किया ट्वीट

रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, “दोस्तों और परिवार के साथ रंग, आनंद, भोजन और मस्ती का दिन है। जम के होली खेलो लेकिन थोड़ा संभालकर और आवारा जानवरों को भी बचाओ।” रोहित शर्मा के इस ट्वीट पर लोग कह रहे हैं कि बधाई देते वक्त इतना ज्ञान देने की क्या जरूरत थी? बिना ज्ञान के बधाई नहीं दे सकते थे क्या?

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@ThePerilousGirl यूजर ने लिखा कि बिना ज्ञान दिए त्योहार की बधाई नहीं दे सकते? दूसरों के त्योहार पर तो मुंह से एक शब्द नहीं निकलता, हिंदू त्योहार आपके जागरूकता अभियानों के लिए नहीं हैं, इन अभियानों को कहीं और शुरू करें। @iGyanendraGiri यूजर ने लिखा कि शर्मा जी का लड़का होली शुभकामनाएं बिना ज्ञान दिए नहीं दे सकता। @shrimansavage यूजर ने लिखा कि इतना बड़ा बंगला किसके लिए खरीदा हुआ है, उसमें रखो ना इस लोगों को।

@niiravmodi यूजर ने लिखा कि पानी का उपयोग करना है या नहीं, ये तो आपने बताया ही नहीं। @brand_shweta यूजर ने लिखा कि जब हिंदू त्योहार आता है तभी आप लोग अपने ज्ञान के साथ आते हैं, हिंदुओं के साथ ही कोई समस्या है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि हे महापुरुष….अपको जानवरो की चिंता केवल हिन्दू त्योहारों पर ही क्यों होता है? @Udtadesh यूजर ने लिखा कि जो भी कप्तान बनता है वो ऐसा क्यों हो जाता है।

वहीं इसी बीच भारतीय टीम द्वारा होली खेलने का वीडियो भी सामने आया है, भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने होली खेलने का वीडियो शेयर किया जिसमें विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं, रोहित शर्मा पीछे से कोहली पर गुलाल फेंक रहे हैं। टीम के लगभग सभी खिलाड़ी रंग-बिरंगे गुलाल से रंगे हुए हैं।