न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन फिर विवादों में हैं। डैनी मॉरिसन ने पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के एक मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग की पत्नी और एंकर एरिन हॉलैंड को गोद में उठा लिया। बेन कटिंग पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में इमाद वसीम की अगुआई वाली कराची किंग्स का हिस्सा हैं। उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। डैनी मॉरिसन ने बेन कटिंग की टीम कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम के मैच से पहले ही ऐसी हरकत की।
यह पहली बार नहीं है जब डैनी मॉरिसन ने क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले ऐसा किया है। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने कार्यकाल के दौरान, न्यूजीलैंड के इस पूर्व गेंदबाज ने एक चीयरलीडर को अपने कंधों पर उठा लिया था। एक अन्य घटना में उन्होंने आईपीएल की पूर्व एंकर करिश्मा कोटक के साथ भी कुछ ऐसा ही किया था।
आईपीएल 2008 में मैदान पर 5 चीयरलीडर्स मौजूद थीं। डैनी मॉरिसन पिच रिपोर्ट बताने के लिए और उन्होंने एक चीयरलीडर को अपने कंधों पर बैठा लिया। इसके बाद मैच रिपोर्ट बताई। डैनी मॉरिसन की नजर वह एक फनी मूमेंट था, लेकिन तब भी उनकी इस हरकत की काफी आलोचना हुई थी।
आईपीएल के ही एक मुकाबले के दौरान डैनी मॉरिसन ने ब्रिटिश मॉडल और एंकर करिश्मा कोटक को अपनी गोद में उठा लिया था। करिश्मा ने बाद में आईपीएल की यादें ताजा करते हुए वह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी। करिश्मा कोटक 2006 में दीपिका पादुकोण, श्रुति अग्रवाल, नीलम चौहान, शिल्पा रेड्डी और माशूम सिंहा के साथ किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं। साल 2016 में करिश्मा कोटक ने कप्तान नाम की फिल्म से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया था। करिश्मा कोटक को फिल्म फ्रीकी अली में अरबाज खान के अपोजिट देखा गया था।
डैनी मॉरिसन आईपीएल 2022 के कॉमेंट्री पैनल का भी रह चुका हैं हिस्सा
डैनी मॉरिसन आईपीएल 2022 में भी हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, मुरली कार्तिक, इयान बिशप, मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन जैसी दिग्गज हस्तियों के साथ इंग्लिश कॉमेंट्री टीम का हिस्सा थे। डैनी मॉरिसन ने अपने करियर के दौरान 48 टेस्ट और 96 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 160 और 126 विकेट लिए।