ICC Mens T20I team of the Year 2024: आईसीसी ने मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया जिसमें रोहित शर्मा समेत 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली। रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया गया जिनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था।

4 भारतीय खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह

आईसीसी की इस टीम में जिन 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई उसमें भारतीय टी20 टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। भारत ने वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था और टीम इंडिया की इस जीत में हार्दिक पंड्या, बुमराह और अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी।

इस टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को चुना गया जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए टीम में इंग्लैंड के फिल साल्ट को शामिल किया गया। इस टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान के बाबर आजम के चयनित किया गया जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में इस टीम में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन जगह बनाने में सफल रहे।

इस टीम में सिकंदर रजा को छठे नंबर पर बल्लेबाजी क्रम में रखा गया जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 7वें नंबर पर फिनिशर के रूप में चुना गया। इस टीम में स्टार स्पिन ऑलराउंजर राशिद खान को भी जगह दी गई। श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे जबकि तेज गेंदबाज के रूप में इस टीम में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को चुना गया।

आईसीसी मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024

रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिल साल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।