Rohit Sharma Birthday: वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान 36 साल के हो गए। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में ना सिर्फ सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं बल्कि क्रिकेट के इस प्रारूप में तीन-तीन दोहरा शतक लगाने वाले वो विश्व के इकलौते क्रिकेटर हैं। यही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी रोहित शर्मा के नाम
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने 13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों पर 264 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड अब तक अटूट रहा है। यही नहीं वनडे क्रिकेट में वो तीन हार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन की पारी खेली थी जबकि 13 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाए थे।
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 440 मैचों में 526 छक्के लगाए हैं जबकि इस मामले में भारत की तरफ से दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने 538 मैचों में 359 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 1609 चौके भी लगा चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 17,000 से ज्यादा रन
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 440 मैचों में 17057 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 42.47 का रहा है। रोहित शर्मा ने 440 मैचों में कुल 43 शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं तो वहीं वो इन मैचों में 28 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक हिटमैन के नाम
वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है और उन्होंने ये कमाल साल 2019 में किया था। इस सीजन में उन्होंने पांच शतक लगाए थे और ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया था।
2019 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के पांच शतक
- 122*(141) बनाम साउथअफ्रीका
- 140(113) बनाम पाकिस्तान</li>
- 102(109) बनाम इंग्लैंड
- 104(92) बनाम बांग्लादेश
- 103(94) बनाम श्रीलंका
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं और उन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताबी जीत हासिल की थी।
