वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर फिर से बात होना शुरू हो गई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह दोनों सीनियर प्लेयर 6 महीने बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं? पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस सवाल का जवाब दिया है। गंभीर ने कहा है कि रोहित और विराट दोनों को टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए।
‘रोहित और विराट खेलें टी20 वर्ल्ड कप’
स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में गंभीर ने कहा कि मैं जरूर चाहूंगा कि रोहित और विराट 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलें, क्योंकि यह दोनों टीम के लिए बहुत जरूरी हैं। गंभीर ने इस दौरान रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप के लिए कप्तान भी बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर आप रोहित को सिर्फ बल्लेबाज के रूप में टीम में रखेंगे तो यह गलत होगा। उन्हें बतौर कप्तान ही टीम में रखना चाहिए।
शानदार लीडर हैं रोहित शर्मा- गौतम
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि हार्दिक पंड्या ने भले ही टी20 फॉर्मेट में अच्छी कप्तानी की है, लेकिन मैं रोहित को ही कप्तान देखना चाहूंगा। गंभीर ने कहा, “यह मत करना कि रोहित को सिर्फ बतौर बल्लेबाज टीम में रखो, क्योंकि वह एक शानदार लीडर है और उसने इस विश्व कप में अपनी बैटिंग से यह साबित किया है। अगर रोहित को टीम में लेते हैं जो कि लेना चाहिए तो उन्हें बतौर कप्तान ही लीजिए और विराट की जगह तो बनती ही है।
2022 टी20 वर्ल्ड से दूर हैं कोहली और रोहित
बता दें कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई। विश्व कप फाइनल के बाद रोहित और विराट के आगे खेलने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। खुद बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को अपने फ्यूचर पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र छोड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड खुद कोहली और रोहित से आगे के प्लान के लिए बात करेगा। वैसे देखा जाए तो रोहित और कोहली 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे।