वर्ल्ड कप 2023 के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या यह दोनों खिलाड़ी जून 2024 में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या फिर नहीं? रोहित और विराट पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से ही इस फॉर्मेट से दूर हैं। ऐसे में उनके खेलने पर सवालिया निशान है। इस सवाल पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया रखी है। गंभीर ने कहा है कि निश्चित रूप से दोनों को टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए।
फॉर्म के आधार पर हो सेलेक्शन- गंभीर
गंभीर ने ANI से बात करते हुए कहा है कि विराट और रोहित को निश्चित रूप से अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा होना चाहिए, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया फॉर्म बहुत शानदार है। गंभीर ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन का मापदंड उम्र नहीं होना चाहिए बल्कि उस वक्त के फॉर्म के आधार पर खिलाड़ी को चुनाना चाहिए। गंभीर ने कहा कि विराट और रोहित अनुभवी खिलाड़ी भी हैं, उन्हें इसलिए भी टीम का हिस्सा होना चाहिए।
फॉर्म के आधार पर ही चुनी जाए टीम- गंभीर
गौतम ने कहा है, “टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चयन उनकी फॉर्म पर निर्भर करता है। अंतत: अगर आपका फॉर्म अच्छा है तो आपको टीम का हिस्सा होना चाहिए। विश्व कप के लिए आप उन्हीं खिलाड़ियों को लेना चाहेंगे, जिनका फॉर्म अच्छा होगा और रोहित-विराट का हालिया फॉर्म शानदार है तो उन्हें तो निश्चित रूप से विश्व कप टीम में चुना जाना चाहिए।”
रोहित और विराट व्हाइट बॉल क्रिकेट से हैं ब्रेक पर
बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को फाइनल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में अभी टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया है। अब टीम उन्हीं की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए विदेशी दौरे पर है। रोहित और विराट ने साउथ अफ्रीका टूर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया है।