Road Safety World Series 2021: इंडिया लीजेंड्स ने शुक्रवार यानी 5 मार्च 2021 को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से हरा दिया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया।
हालांकि, उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 19.4 ओवर में 109 रन पर पवेलियन लौट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने 10.1 ओवर में बिना विकेट खोए 114 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
इंडिया लीजेंड्स की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 35 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर 5 चौके की मदद से 26 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। सहवाग ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। सहवाग ने 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की थी।
इससे पहले इंडिया लीजेंड्स की ओर से वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने पारी की शुरुआत की। सहवाग ने पहले ओवर में ही 3 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बटोरे। इंडिया लीजेंड्स ने पावर प्ले (6 ओवर) में बिना विकेट खोए 74 रन बना लिए थे।
बांग्लादेश लीजेंड्स की पूरी टीम 19.4 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। खास यह है कि 59 रन के स्कोर तक उसका एक भी विकेट नहीं गिरा था, लेकिन आखिरी 50 रन में पूरी टीम पवेलियन लौट गई। भारत की ओर से विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए। मनप्रीत गोनी और यूसुफ पठान ने भी एक-एक विकेट झटका। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
बांग्लादेश के आखिरी दो विकेट 20वें ओवर में गिरे। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर खालिद महमूद रन आउट हो गए। अगली गेंद पर विनय कुमार ने आलमगीर कबीर को बोल्ड कर दिया। वह खाता भी नहीं खोल पाए।
Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर भारत के लिए फिर से खेलने को तैयार, Video शेयर कर कही यह बात
राजिन सालेह आठवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। विनय कुमार ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सालेह को बोल्ड कर दिया। सालेह ने एक चौके की मदद से 24 गेंद में 12 रन बनाए। वह जब आउट हुए तब बांग्लादेश लीजेंड्स का स्कोर 100 रन था। उनकी जगह खालिद महमूद बल्लेबाजी के लिए आए।
मोहम्मद शरीफ 7वें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। मनप्रीत गोनी ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें मुनाफ पटेल के हाथों कैच कराया। शरीफ ने 8 गेंद में 5 रन बनाए। वह जब आउट हुए तब बांग्लादेश लीजेंड्स का स्कोर 91 रन था। शरीफ की जगह खालिद मसूद क्रीज पर आए।
छठे विकेट के रूप में अब्दुर रज्जाक आउट हुए। प्रज्ञान ओझा 15वां ओवर लेकर आए। उन्होंने दूसरी गेंद राजिन सालेह को फेंकी। सालेह शॉट लगाकर रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन युवराज चौकन्ना थे। उन्होंने गेंद फील्ड कर सीधा नमन ओझा के हाथों में पहुंचाई। नमन ने रज्जाक को रन आउट करने में जरा भी देर नहीं लगाई।
हन्नान सरकार पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। युवराज सिंह ने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। हन्नान ने 6 गेंद में 3 रन बनाए। युवराज का इस मैच में यह दूसरा विकेट है। हन्नान जब आउट हुए तब बांग्लादेश लीजेंड्स का स्कोर 81 रन था। हन्नान की जगह अब्दुर रज्जाक क्रीज पर आए।
चौथे विकेट के रूप में नफीस इकबाल आउट हुए। प्रज्ञान ओझा ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें विकेट के पीछे नमन ओझा के हाथों कैच कराया। नफीस 10 गेंद में 7 रन ही बना पाए। नफीस जब आउट हुए तब बांग्लादेश लीजेंड्स का स्कोर 76 रन था। नफीस की जगह हन्नान सरकार मैदान पर आए। प्रज्ञान का इस मैच में यह दूसरा विकेट है।
तीसरे विकेट के रूप में मोहम्मद रफीक पवेलियन लौटे। यूसुफ पठान ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें मिड-ऑन पर इरफान पठान के हाथों कैच कराया। रफीक ने 3 गेंद में एक रन बनाए। रफीक जब आउट हुए तब बांग्लादेश लीजेंड्स का स्कोर 71 रन था। रफीक की जगह राजिन सालेह बल्लेबाजी के लिए आए।
युवराज सिंह ने इंडिया लीजेंड्स को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर ओपनर नाजिमुद्दीन को बोल्ड कर दिया। नाजिमुद्दीन अर्धशतक लगाने से चूक गए। वह 8 चौके और एक छक्के की मदद से 33 गेंद में 49 रन बनाए। नाजिमुद्दीन जब पवेलियन लौटे तब बांग्लादेश लीजेंड्स का स्कोर 68 रन था।
प्रज्ञान ओझा ने इंडिया लीजेंड्स को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर जावेद उमर को नमन ओझा के हाथों स्टम्प करा दिया। उमर 19 गेंद में 12 रन ही बना पाए। उनकी जगह नफीस इकबाल क्रीज पर आए। उमर जब आउट हुए तब बांग्लादेश लीजेंड्स का स्कोर 59 रन था।
सात ओवर तक बांग्लादेश लीजेड्ंस का एक भी विकेट नहीं गिरा था। बांग्लादेश लीजेड्ंस ने पावर प्ले (6 ओवर) में 50 रन बनाए थे। इससे पहले बांग्लादेश की ओर से जावेद उमर और नाजिमुद्दीन ने पारी की शुरुआत की थी।
भारत की ओर से इरफान पठान पहला ओवर लेकर आए। पठान के पहले ओवर में सिर्फ 4 रन बने। विनयकुमार ने दूसरा ओवर फेंका। उनकी शुरुआती 5 गेंदों में सिर्फ 4 रन बने, लेकिन आखिरी गेंद पर नाजिमुद्दीन ने 6 जड़ दिया। तीसरा ओवर इरफान पठान ने फेंका। उनके इस ओवर में 9 रन बने। नाजिमुद्दीन और जावेद उमर ने एक-एक चौका लगाया। तीन ओवर के बाद बांग्लादेश लीजेंड्स का स्कोर बिना विकेट खोए 23 रन था।
पांचवां ओवर मनप्रीत गोनी लेकर आए। उनके इस ओवर में नाजिमुद्दीन और जावेद उमर 6 रन ही बना पाए। हालांकि, नाजिमुद्दीन एक चौका जड़ने में जरूर सफल रहे। पांच ओवरों के बाद बांग्लादेश लीजेंड्स का स्कोर बिना विकेट खोए 39 रन था। इससे पहले चौथा ओवर मुनाफ पटेल लेकर आए। उनके इस ओवर में 10 रन बने। नाजिमुद्दीन ने दो चौके लगाए। 4 ओवर के बाद बांगलादेश लीजेंड्स का स्कोर बिना विकेट खोए 33 रन था।
इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के अलावा 4 और टीमें श्रीलंका लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स हिस्सा ले रही हैं। शुरुआती 4 मैच पिछले साल 7 से 11 मार्च के बीच खेले गए थे। इसके बाद कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था।
इंडिया लीजेंड्स: वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल।
बांग्लादेश लीजेंड्स: जावेद उमर, हन्नान सरकार, नफीस इकबाल, राजिन सालेह, नाजिमुद्दीन, मोहम्मद शरीफ, खालिद मसूद (विकेटकीपर), खालिद महमूद (कप्तान), मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर।
इस मैच को कलर्स सिनेप्लेक्स (Colors Cineplex), रिश्ते सिनेप्लेक्स (Rishtey Cineplex) और कलर्स (Colors) पर लाइव देखा जा सकता है। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप Voot और Jio TV पर विजिट कर सकते हैं। मैच के ताजा अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।
टॉस होने के बाद दोनों टीमों के कप्तान ने मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपने-अपने खिलाड़ियों का परिचय कराया।