Asia Cup 2025: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पहले ही दिन पैर में चोट लगी थी जो 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया था। क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलते समय लगी चोट के कारण पंत मैनचेस्टर टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए और फिर पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे जो 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला गया था।

एशिया कप 2025 में नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत

पंत की इंजरी के बाद ये बताया गया था कि वो कम से कम छह सप्ताह तक मैदान से दूर रह सकते हैं, लेकिन गुरुवार यानी 7 अगस्त को टोओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल के ये विकेटकीपर-बल्लेबाज एशिया कप 2025 में नहीं खेल पाएंगे। यही नहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वो दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। पंत ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 28 जुलाई 2024 को पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

एशिया कप 2025 यूएई में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा, जबकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2 से 14 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद और दिल्ली में खेली जाएगी। टीओआीई की रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दौरान पैर की अंगुली में फ्रैक्चर के बाद सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि पंत कम से कम छह हफ्तों तक खेल से बाहर रहेंगे। वह एशिया कप और शायद वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर रहेंगे।

भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में पंत की कमी महसूस नहीं होगी क्योंकि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के पसंदीदा विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में उनकी अनुपस्थिति भारत के लिए एक बड़ा झटका होगी। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से बाहर होने से पहले पंत ने इंग्लैंड में चार टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने दो शतकों और तीन अर्द्धशतकों की मदद से कुल 479 रन बनाए थे।