टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में लंदन में सर्जरी कराकर लौटे केएल ने एनसीए में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। राहुल मंगलवार को ही एनसीए पहुंचे थे और बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर किए। राहुल के इस वीडियो पर टीम में उनके साथ ऋषभ पंत ने कमेंट किया है। ऋषभ ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा है- भाई तुम्हारा स्वागत है।
ऋषभ पंत भी हैं एनसीए में
केएल राहुल ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल को देखकर लग रहा है कि उनकी चोट तेजी से ठीक हो रही है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- रिकवरी की इस यात्रा में हर एक छोटा कदम बहुत अहमियत रखता है। ऋषभ पंत ने वीडियो पर कमेंट करते हुए उनका एनसीए में स्वागत किया है। बता दें कि ऋषभ पहले से ही एनसीए में हैं, जहां वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे केएल
आपको बता दें कि केएल राहुल की रिकवरी भारतीय टीम के लिए इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले बहुत अहम है। राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आईपीएल के शेष मैचों के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर होना पड़ा। WTC Final से बाहर होने के बाद राहुल की लंदन में सर्जरी हुई, जिसके बाद उन्हें एनसीए में रिहैब के लिए भेजा गया। हालांकि अब माना जा रहा है कि वह एशिया कप 2023 तक वापसी कर लेंगे।
ऋषभ रोड एक्सीडेंट में हुए थे जख्मी
केएल राहुल के अलावा एनसीए में ऋषभ पंत भी रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट का शिकार हुए थे, जिसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं। ऋषभ की भी हाल ही में मुंबई में सर्जरी हुई थी। ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जाते वक्त रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और उसके बाद गाड़ी में आग लग गई थी। ऋषभ ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई थी।