दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के रन चेज के आखिरी ओवर के दौरान अपना आपा खो बैठे। दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी 6 गेंद में 36 रन की जरुरत थी। दिल्ली कैपिटल्स के रोवमैन पॉवेल ने लगातार तीन छक्के लगाए। ओबेद मैक्कॉय की तीसरी गेंद कमर से ऊंची फुलटॉस की तरह लग रही थी, लेकिन उसे हाइट पर नो बॉल नहीं दिया गया।
इसके बाद मैदान पर दोनों बल्लेबाजों ने अंपायर्स से नोबॉल चेक करने की मांग की। मैदानी अंपायर्स ने मांग ठुकरा दी। मैदान पर दोनों बल्लेबाजों और अंपायर्स के बीच बहस के बाद डगआउट में बैठे ऋषभ पंत इशारा करके रोवमैन पॉवेल और कुलदीप यादव को मैदान से बाहर बुलाने लगे। दिल्ली कैपिटल्स के कोच प्रवीण आमरे इशारे से ‘नो-बॉल’ चेक करने को कह रहे थे। इसके बाद पंत के कहने पर आमरे अंपायर्स को समझाने के लिए मैदान के अंदर पहुंच गए।
इस बीच, बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर और पंत के बीच भी थोड़ी बहस हुई। बटलर इस बात से नाराज थे कि पंत ने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने के लिए कहा। इस हाई वोल्टेज ड्रामे के कारण कुछ देर तक मैच रुका रहा। किसी तरह मामला शांत हुआ।
हालांकि, मैच खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ी इस पर चर्चा करते दिखे। मैच के बाद डेविड वार्नर और अंपायर नितिन मेनन भी इस विषय पर बात करते दिखे। शॉर्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल भी बात करते दिखे। टीवी रिप्ले से पता चला कि यह टच एंड गो था। दिल्ली कैपिटल्स चाहती थी कि इसकी समीक्षा की जाए लेकिन ऐसा होना नहीं था।
क्या कहता है नियम
नियम यह कि जब कोई बल्लेबाज फुलटॉस गेंद पर आउट होता है तब ही तीसरा अंपायर नो बॉल चेक कर सकता है। अगर किसी फुलटॉस गेंद पर छक्का लगता है और बल्लेबाजों के द्वारा मांग की जाती है कि नो बॉल चेक किया जाए तो यह नहीं हो सकता। तीसरा अंपायर इस स्थिति में सिर्फ फ्रंट फुट नो बॉल चेक कर सकते हैं।
यह सब खेल का हिस्सा: ऋषभ पंत
मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन रोवमैन पॉवेल ने कहीं ना कहीं मैच को हमारे पक्ष में ला दिया था। तीसरे अंपायर को या किसी को भी उस नो-बॉल को चेक करना चाहिए था। ऐसा होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि, यह इस खेल का एक हिस्सा है। मैं अपने खिलाड़ियों से कहूंगा कि ज्यादा नहीं सोचें और अगले मैच की तैयारी करें।