रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नया कोच बनने से इंकार कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान 47 साल के रिकी पोंटिंग इस समय भारत में हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख कोच हैं। पोंटिंग ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के डायरेक्टर (क्रिकेट) रॉबर्ट विलियम ट्रेवर की (Robert William Trevor Key) से कहा कि उन्हें इस नौकरी में कोई दिलचस्पी नहीं है।
माना जा रहा था कि रॉब की पोंटिंग को इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के कोच की भूमिका की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार कर लेंगे, लेकिन पोंटिंग ने अपनी अनुपलब्धता जाहिर कर दी। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉबर्ट की को हाल ही में देश की पुरुष क्रिकेट टीम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। रॉब की लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का भी नाम था। हालांकि, महेला जयवर्धने ने भी व्हाइट बॉल कोच बनने से इंकार कर दिया है।
डेली मेल की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ओटिस गिब्सन (Ottis Gibson) इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच बन सकते हैं। बता दें रॉब की इंग्लैंड की रेड-बॉल और व्हाइट-बॉल टीमों के लिए अलग-अलग कोच की नियुक्ति करना चाहते हैं। 53 साल के गिब्सन पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो टीमों (वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका) को कोचिंग दे चुके हैं।
गिब्सन दो साल तक बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों के प्रभारी भी रहे। उनका कार्यकाल जनवरी 2022 में ही खत्म हुआ है। गिब्सन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 3 टेस्ट और 15 वनडे इंटरनेशनल खेले थे। इसमें उन्होंने 93 और 141 रन बनाए थे।
हालांकि, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5604 और लिस्ट ए मुकाबलों में 2548 रन बनाए थे। उन्होंने 166 टी20 रन भी बनाए थे। वहीं, उन्होंने टेस्ट में 3, वनडे इंटरनेशनल में 34, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 659, लिस्ट ए क्रिकेट में 310 और टी0 क्रिकेट में 18 विकेट लिए थे।
दूसरी ओर, निक नाइट इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के कोच बन सकते हैं। निकोलस वर्टी नाइट/निक नाइट (Nicholas Verity Knight/Nick Knight) इंग्लैंड के 17 टेस्ट, 100 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 23.96 के औसत से 719 और 40.41 के औसत से 3637 रन बनाए थे।