ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारतीय खिलाड़ियों को लेकर अपना होमवर्क पूरा कर चुकी है। वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाफ उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। मैच से पहले पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने यह जानकारी दी। साथ ही ऋषभ पंत और केएल राहुल को बेहद खतरनाक खिलाड़ी बताया। उनकी टीम मेलबर्न में इंग्लैंड वाली गलती नहीं दोहराएगी।

पेन का कहना है कि ऋषभ पंत और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं, इससे हम अच्छी तरह वाकिफ हैं। बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। हालांकि, केएल राहुल आखिरी एकादश में जगह नहीं बना पाए हैं। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजदूगी में अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। पेन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम इस पर तवज्जो नहीं दे सकते कि उन्हें कितने मानसिक घाव लगे हैं या वे अब तक क्या सोच रहे होंगे ।’

पेन ने कहा कि भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है। वह एडिलेड की तरह यहां (मेलबर्न) बाक्सिंग डे टेस्ट में आसानी से घुटने नहीं टेकने वाला है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पहले टेस्ट में भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट करने के बाद आठ विकेट से जीत हासिल की थी। टिम पेन ने कहा, ‘ हमें पता है कि भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है। वह बेहद प्रतिभाशाली टेस्ट टीम है। उसके पास कई खतरनाक खिलाड़ी हैं ।’

अब तक 20 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके पेन ने कहा कि पिछले साल एशेज सीरीज में भी इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में वापसी करके बराबरी कर ली थी। उन्होंने कहा, ‘हमने इंग्लैंड में देखा कि जरा सा फोकस हटने पर क्या हो जाता है, लेकिन इस बार हम ऐसा नहीं करेंगे।’ कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में भारत को टीम में पांच बदलाव करने होंगे। पेन का यह बयान बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान करने से पहले आया था।

पेन ने कहा, ‘जो खिलाड़ी उनकी टीम में आ रहे हैं, वे भी काफी खतरनाक हैं। मसलन के एल राहुल और ऋषभ पंत। हम सकारात्मक खेल दिखाएंगे, क्योंकि उन्हें जरा सी ढील देना भारी पड़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘भले ही हमने पहला टेस्ट जीत लिया है, लेकिन उस मैच में दूसरे दिन तक भारत का दबदबा था। वे आसानी से हार नहीं मानने वाले। हम एडिलेड के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। अगर ऐसा कर पाए तो आखिरी दो टेस्ट भारत के लिए काफी कठिन होंगे।’