Uttar Pradesh Premier League 2025: एशिया कप 2025 से ठीक पहले रिंकू सिंह इन दिनों उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में खेल रहे हैं और अपनी बैटिंग की धार को और कुंद कर रहे हैं। इस लीग के 20वें मुकाबले में एक बार फिर से रिंकू सिंह का बल्ला चला और उनकी टीम मेरठ मावेरिक्स ने लखनऊ लखनऊ फाल्कन्स को 93 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।

इस मैच में मेरठ मावेरिक्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जबाव में लखनऊ फाल्कन्स की टीम 18.2 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई और इस टीम को 93 रन से हार मिली। मेरठ मावेरिक्स के लिए नाबाद 74 रन की पारी खेलने वाले ऋतुराज शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रिंकू सिंह की शानदार बल्लेबाजी जारी

इस मैच में मेरठ मावेरिक्स के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह ने 27 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों साथ ही साथ 211.11 की स्ट्राइक रेट से 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा उनकी टीम के लिए स्वास्तिक चिकारा ने 31 गेंदों पर 55 रन जबकि ऋतुराज शर्मा ने 37 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की पारी खेली।

लखनऊ फाल्कन्स की तरफ से इस मैच में समीर चौधरी ने 25 गेंदों पर 46 रन की सबसे बड़ी पारी खेली तो वहीं मोहम्मद सैफ ने 18 गेंदों पर 28 रन बनाए। मेरठ मावेरिक्स के लिए यश गर्ग और जीशान अंसारी ने 3-3 विकेट लिए जबकि विजय कुमार और कार्तिक त्यागी ने 2-2 सफलता हासिल की। रिंकू सिंह इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और एशिया कप 2025 के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में उन्होंने अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है।