दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 19वें मैच में सोमवार (5 अक्टूबर) को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 59 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। विराट कोहली को छोड़कर सभी फ्लॉप साबित हुए। कोहली भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 43 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए वीरेंद्र सहवाग ने मजे लेते हुए कहा कि टीम पर फिर से शनि का प्रकोप लौट आया है।

सहवाग ने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो की शनि के प्रकोप को ढूंढते हुए किया। उन्होंने कहा कि शनि का प्रकोप इतने सालों से विराट की टीम के पीछे पड़ा है। इस बार लग रहा था कि वो छोड़ के जा चुका है, लेकिन फिर से वापिस आ गया। उसने दिल्ली के सामने चीकू (कोहली) की टीम को हरा दिया। दिल्ली की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई। उसके 8 अंक हो गए हैं। दिल्ली ने आरसीबी को 197उसे रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी।

सहवाग ने अपने वीडियो में एनालिसिस करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में आ गई है टॉप पर। चीकू की बंगलौर के पास आज भी मौका था, लेकिन वो मौके पर चौका नहीं मार सके। फाफ डुप्लेसिस और शेन वॉटसन की बल्लेबाजी से कोहली शायद इतने प्रभावित थे कि टॉस जीतकर दुबई में चेज करने का फैसला किया। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने आरसीबी के बॉलर पर धावा बोल दिया। एक छोर से वॉशिंगटन सुंदर ने बांध के रखा। उनका बर्थडे था। लोग बर्थडे पर चॉकलेट खिलाते हैं, लेकिन उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों को डॉट बॉल खिलाई।’’

 

View this post on Instagram

 

Dilli Ki Nikal Padi. Catch the fresh episode of ‘Viru Ki Baithak’ every morning only on Facebook Watch #CricketTogether

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on

सहवाग ने कहा, ‘‘धवन , पृथ्वी और अय्यर के आउट होने के बाद दिल्ली की सांसे फुलने लगी थी। स्टोइनिस और पंत ने मिलकर दिल्ली की गिरती हुई सरकार को बचा लिया। ऐसा लग रहा था कि स्टोइनिस भाभी जी से झगड़कर आए थे और सारा गुस्सा आरसीबी के गेंदबाजों पर उतारा। युजवेंद्र चहल कल वास्तव में लग रहे थे कि सूखे हो गए। ऐसा लग रहा था कि उनका बॉडी डबल ही मैदान पर आया है।’’

सहवाग ने आगे कहा, ‘‘आरसीबी को रेगिस्तान में तेल निकालना था, लेकिन देवदत्त पडिक्कल के आउट के साथ ही शनि का प्रकोप लौट आया। अक्षर पटेल की गेंद शक्तिमान की तरह घूम रही थी। फिंच के लिए इसका जवाब ढूंढना मुश्किल था। नोर्त्जे ने एबी डिविलियर्स को आउट किया। सिराज ने मोइन अली को पवेलियन भेज दिया। जय(फिंच), वीरू (डिविलियर्स) और चच्चा जी (मोइन) को खोकर चीकू की हालत शोले के ठाकुर की तरह हो गई।’’