Asia Cup 2025: इंग्लैंड के सफल दौरे के बाद अब सबकी नजर एशिया कप 2025 पर टिक गई है जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होने वाली है। हालांकि अभी इस टूर्नामेंट के शुरू होने में काफी वक्त है, लेकिन इस बार पर चर्चा शुरू हो गई है कि किन-किन खिलाड़ियों को इस अहम टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह दी जा सकती है।

भारत इस वक्त एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है और वो चाहेगा कि खिताब फिर से उसी के कब्जे में रहे। इस बार अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप का आयोजन टी20 प्रारूप में किया जाएगा। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा अगस्त के तीसरे सप्ताह में की जा सकती है और टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी की संभावना है जो टेस्ट क्रिकेट खेलने की वजह से पिछले कुछ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।

क्रुणाल पंड्या की भारतीय टीम में हो सकती है वापसी

अब न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के इस सीजन के लिए भारतीय टीम में आरसीबी के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या की वापसी हो सकती है। क्रुणाल पंड्या स्पिन ऑलराउंडर हैं और उन्होंने आईपीएल 2025 में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीजन में आरसीबी चैंपियन बनी थी और क्रुणाल ने कई मौकों पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। अगर भारतीय टीम में उनकी वापसी होती है तो टीम के पास एक स्पिन ऑलराउंडर का विकल्प होगा जो यूएई के कंडीशन में भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

क्रुणाल पंड्या ने भारतीय टीम से पिछले 4 साल से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने इस टीम के लिए आखिरी टी20 मैच 25 जुलाई 2021 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। क्रुणाल ने भारत के लिए अब तक 19 टी20 मैचों में 124 रन बनाए हैं जबकि इतने ही मैचों में उन्होंने 15 विकेट भी लिए हैं। वहीं क्रुणाल ने भारत के लिए अब तक 5 वनडे मैचों में 130 रन बनाए हैं जबकि इतने ही वनडे मैचों में उनके नाम पर 2 विकेट दर्ज हैं।