टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की उनके पिता अनिरुद्धसिंह जाडेजा के इंटरव्यू पर बयान सामने आ गया है। अनिरुद्ध सिंह ने एक इंटरव्यू में परिवार में दरार पैदा करने के लिए रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को दोषी ठहराया है। इसके लिए जडेजा ने अपने पिता पर निशाना साधा और अपनी पत्नी की छवि को खराब करना बंद करने को कहा। जडेजा के पिता ने आरोपा लगाया कि शादी के बाद उनके बेटे में काफी बदलाव आया है और वे एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं। एक ही शहर में रहने के बाद नहीं मिलते।
रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कही। जडेजा ने इस इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड बताया। इसके जवाब में जडेजा ने गुजराती में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि उन्हें भी बहुत कुछ कहना है, लेकिन वे सार्वजनिक तौर पर बात नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “स्क्रिप्टेड इंटरव्यू में जो कुछ भी कहा गया है उसे अनदेखा करें।”
रविंद्र जडेजा ने क्या लिखा
रविंद्र जडेजा ने गुजराती में लिखे नोट में अपनी पत्नी रिवाबा की छवि खराब न करने की अपील की। उन्होंने लिखा, ” दिव्य भास्कर को दिए अविश्वसनीय इंटरव्यू में बताई गई बातें निरर्थक और झूठी हैं। वे एकतरफा टिप्पणियां हैं, जिनका मैं खंडन करता हूं। मेरी पत्नी की छवि धूमिल करने का प्रयास अनुचित एवं निंदनीय है। मुझे भी बहुत कुछ कहना है, लेकिन बेहतर होगा कि मैं उन बातों को सार्वजनिक तौर पर उजागर न करूं।”
भाजपा विधायक हैं रिवाबा
भारत के स्टार ऑलराउंड की बात करें तो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से चूकने वाले रविंद्र जडेजा ने अच्छी रिकवरी की है। टीम प्रबंधन को भरोसा है कि वह अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंग के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। जडेजा के हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में चोट लगी थी। वहीं रिवाबा, भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं। वह जामनगर से भाजपा विधायक हैं। जडेजा की बहन नयनाबा को हराकर वह विधायक बनी थीं।