दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रविंद्र जडेजा को घुड़सवारी काफी पसंद है। वे अगर क्रिकेटर नहीं होते तो घोड़े को संभालते। इसका खुलासा उन्होंने खुद ही एक इंटरव्यू में दिया था। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह से बातचीत के दौरान जडेजा ने क्रिकेट के प्रति अपने लगाव, पत्नी और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बात की। उन्होंने इस दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि सबसे ज्यादा डर तब लगता है जब वाइफ के हाथ में उनका ATM कार्ड हो। इस दौरान सिर्फ बिल आते हैं।
दरअसल, हरभजन सिंह ने दो साल पहले जडेजा का इंटरव्यू लिया था। इसे ‘क्यू प्ले’ यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इंटरव्यू के दौरान हरभजन ने पूछा, ‘‘जड्डू अगर क्रिकेटर नहीं होता तो क्या होता?’’ इस पर जडेजा ने कहा, ‘‘मेरा घोड़े चलाने का शौक है तो मैं किसी के घोड़े संभालता। मेरे पास अभी 6 घोड़े हैं।’’ इस पर भज्जी ने कहा, ‘‘मैं आपको बता दूं कि ये घोड़े से कम नहीं है। यह बहुत तेज भागता है। शायद इंडियन टीम में इससे तेज कोई नहीं भागता होगा। इसका जो थ्रो है वह रॉकेट है। इसके हाथ में गेंद गई तो कोई दूसरा रन भी नहीं भागता है। मेरे जैसा आदमी तो एक रन भी नहीं लेता।’’
हरभजन ने इसके बाद जडेजा से पूछा कि क्या वाइफ से डर लगता है तो उन्होंने कहा, ‘‘डर तो मुझे लगता है। जब वो एटीएम का मैसेज आता है तो ज्यादा डर लगता है। मैं सोचता हूं कि डिपोजिट होगा, लेकिन उसमें विड्रॉल ही होता है। इससे ज्यादा डर लगता है। कभी-कभी वाइफ डांटती भी है। उस दौरान मैं सिर्फ हंसता हूं। उनको हर बात से समस्या भी होती है, इसलिए टाल देता हूं।’’ जनवरी 2016 में रीवा और जडेजा शादी के बंधन में बंधे थे।
रीवा के पिता राजकोट के एक व्यापारी हैं। उनकी मां भारतीय रेलवे में काम करती हैं। रीवा ने राजकोट में मैकेनिकल इंजीनियर थीं। उनकी और जडेजा के बीच उम्र का अंतर सिर्फ 2 साल का है। जडेजा ने इस इंटरव्यू के दौरान धोनी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे करियर के शुरू से ही धोनी भाई साथ हैं। उन्होंने मुझ पर हमेशा विश्वास किया। मुझे इस बात का डर लगता था कि वो दुनिया के सामने मुझे टैलेंटेड कहते थे और अगर मैं उनकी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरा तो अच्छा नहीं होगा।’’