भारतीय टीम जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से खेलेगी। विराट ब्रिगेड सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से शानदार जीत दर्ज करने के बाद 1-0 से आगे है और सबसे बड़ा रिकॉर्ड जो टीम के निशाने पर है वो जोहानिसबर्ग की जीत। अगर टीम इंडिया यहां जीतती है तो 29 साल के इंतजार के बाद इतिहास रच देगी।

खास बात ये है कि इस मैदान पर पिछले 29 सालों में अभी तक कभी भारतीय टीम हारी नहीं है। अगर टीम ये मैच जीत जाती है तो विराट कोहली की कप्तानी में भारत की ये 41वीं टेस्ट जीत होगी। इस मामले में वे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ की बराबरी भी कर लेंगे। साथ ही रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर भी दुनिया के तीन दिग्गजों के रिकॉर्ड हैं।

अश्विन बन सकते हैं भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 619 विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं महान ऑलराउंडर कपिल देव जिन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन अबतक 82 टेस्ट मैचों में 429 विकेट ले चुके हैं। अश्विन कपिल देव से महज 5 विकेट पीछे हैं।

अगर वे इस मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेते हैं तो वे भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं अश्विन न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली और श्रीलंका के रंगना हेराथ को भी पीछे छोड़ सकते हैं। महान तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली ने 86 टेस्ट मैचों में 431 और श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ के नाम 93 टेस्ट मैचों में 433 विकेट दर्ज हैं।

ये हैं टेस्ट क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

  • अनिल कुंबले- 132 मैच, 619 विकेट
  • कपिल देव- 131 मैच, 434 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन- 82 मैच, 429 विकेट
  • हरभजन सिंह- 103 मैच, 417 विकेट
  • ईशांत शर्मा- 105 मैच, 311 विकेट

इन रिकॉर्ड्स पर भी रहेगी नजर

जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर विराट कोहली के नाम 2 मैचों की चार पारी में 310 और चेतेश्वर पुजारा के नाम 229 रन दर्ज हैं। कोहली इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज हैं। विराट अगर सात रन बना लेते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के जॉन रीड से आगे निकल जाएंगे। रीड ने इस मैदान पर दो मैचों की चार पारियों में 316 रन बनाए हैं।

वहीं चेतेश्वर पुजारा ने यहां दो मैचों की चार पारियों में 229 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस मैदान पर 231 रन ठोके हैं, जबकि स्टीव वॉ के खाते में इस मैदान पर 237 रन दर्ज हैं। पुजारा के पास इन दोनों को ही पीछे छोड़ने का मौका होगा। साथ ही वे अगर बड़ी पारी खेलते हैं तो वे इस मैदान के टॉप विदेशी स्कोरर भी बन सकते हैं।

गौरतलब है कि भारत ने सेंचुरियन में पहली बार टेस्ट जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। जोहानिसबर्ग की बात करें तो भारत इस मैदान पर 29 साल में कभी नहीं हारा है। ऐसे में अगर भारत ये टेस्ट मैच जीत जाता है तो विराट कोहली की ये टीम दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम बनेगी।