दिनभर की टेंशन और तनाव से निकलने के लिए अगर कोई आसान तरीका है, तो वो है बरसात में वॉक करना।
बरसात में वॉक करना मतलब मिट्टी की खुशबू, भीगी हरियाली और ठंडी हवा को महसूस करना। ये सब चीजें हमें नेचर के करीब लाती हैं।
हल्की ठंडक और वॉकिंग शरीर के मेटाबॉलिज्म को एक्टिव बनाती है, जिससे कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है।
वॉकिंग करने से दिमाग की रचनात्मकता भी बढ़ती है।
बारिश की नमी स्किन को नेचुरल हाइड्रेशन देती है, लेकिन ध्यान रखें कि गंदे पानी में न चलें।
बारिश के मौसम में स्लिप होने से बचने के लिए एंटी-स्किड जूते भी पहनें।
यह केवल सामान्य जानकारी के लिए है। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।