सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, शनि साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगी मुक्ति

Jul 22, 2025, 02:02 PM
Photo Credit : ( Indian Express )

शिव जी का प्रिय माह

सावन माह के दौरान भगवान शिव की पूजा-अर्चना करना काफी शुभ माना जाता है।

Photo Credit : ( freepik )

शिवलिंग पूजा का महत्व

सावन के दौरान शिव की पूजा करने के साथ शिवलिंग में जल चढ़ाने से कई ग्रह दोष दूर हो सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

सावन में शनिदेव की पूजा

सावन के दौरान शिव जी के अलावा शनिदेव की पूजा करने से कुंडली से शनि साढ़े साती और ढैय्या के दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

अगर आपकी कुंडली में भी शनि साढ़े साती और ढैय्या चल रही हैं, तो शिवलिंग पर ये चीजें अर्पित करें।

Photo Credit : ( freepik )

काले तिल

सावन के हर एक शनिवार के दिन शनिदेव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें। इससे शनि दोष से मुक्ति मिल सकती है।

Photo Credit : ( freepik )

शमी की पत्तियां

शिव जी के अलावा शनि देव को भी शमी की पत्तियां अति प्रिय है। इसलिए शनिवार को शिवलिंग में शमी की पत्तियां चढ़ाएं।

Photo Credit : ( jansatta )

नीले फूल चढ़ाएं

शनिदेव को नीले फूल अति प्रिय है। इसलिए शिवलिंग में नीले रंग के फूल चढ़ाएं।

Photo Credit : ( jansatta )

सरसों का तेल

शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाता अति शुभ है। सावन के दौरान शनिवार को शिवलिंग में सरसों का तेल चढ़ाएं।

Photo Credit : ( jansatta )