भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। उनके इस फैसले के बाद उनकी वनडे कप्तानी छिनने और टीम के अंदर मनमुटाव की कई खबरें सामने आईं। इसी बीच एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एक सीनियर खिलाड़ी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद विराट कोहली के नाम बीसीसीआई सचिव जय शाह को शिकायती पत्र लिखा था।

मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उस सीनियर खिलाड़ी का नाम सामने आ गया है जिन्होंने विराट कोहली की शिकायत की थी। आपको बता दें न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि रविचंद्रन अश्विन वो सीनियर खिलाड़ी थे जिन्होंने भारतीय कप्तान की बोर्ड सचिव से शिकायत की थी।

न्यूज एजेंसी ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि, रविचंद्रन अश्विन वो सीनियर खिलाड़ी हैं जिन्होंने बीसीसीआई सचिव से विराट कोहली को लेकर शिकायत की थी और उनके कारण असहज महसूस करनी की बात भी कही थी।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार मिलने के बाद प्रेसवार्ता में कहा था कि खिलाड़ियों ने जीत का जज्बा नहीं दिखाया। जबकि रविंचंद्रन अश्विन ही एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने कीवी बल्लेबाजों को कुछ हद तक परेशान किया था।

रविचंद्रन अश्विन के अलावा अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने भी की थी जय शाह से विराट कोहली की शिकायत, रिपोर्ट में दावा

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद तमिलनाडु के ऑफ स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन ने इस मामले को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह को शिकायती पत्र लिखा था। इस रिपोर्ट को तब और बल मिला जब पूरी क्रिकेट दुनिया की ओर से मांग की जा रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अश्विन को खिलाया जाए। लेकिन विराट कोहली ने चारों टेस्ट मैच में उन्हें बाहर रखा और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को मौका दिया। कई बार अश्विन सीरीज के दौरान स्टैंड में अकेले बैठे भी दिखे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अश्विन नहीं चहल को शामिल करना चाहते थे कोहली

वहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में कप्तान विराट कोहली युजवेंद्र चहल को स्क्वॉड में शामिल करना चाहते थे। लेकिन सिलेक्टर्स के आगे उनकी नहीं चली और इसको लेकर बहसबाजी भी हुई। अंत में रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह मिली।

कोहली पर से उठ चुका है खिलाड़ियों का भरोसा, सीनियर क्रिकेटर ने की थी जय शाह से भारतीय कप्तान की शिकायत: रिपोर्ट

भारतीय कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के चयन के बाद ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद कई जगह यह भी रिपोर्ट आई कि विराट कोहली ने रोहित शर्मा को उपकप्तानी से हटाने की बात कही। अटकलें यहीं पर नहीं रुकी यह भी कहा जाने लगा कि विराट कोहली से वनडे की भी कप्तानी छीन ली जाएगी।

इसी कड़ी में विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद अपनी टीम आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। दूसरी ओर हेड कोच रवि शास्त्री ने भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपने पद से इस्तीफा देने की बात पर मुहर लगाई थी। साथ ही शास्त्री ने ये भी कहा था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कोहली को वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़र अपनी बैंटिंग पर ध्यान देने की सलाह दी थी।

हालांकि भारतीय कप्तान ने उनकी बात को नहीं सुना और उन्होंने अपने लेटर में साफ किया कि वे वर्कलोड मैनेज करने के लिए टी20 टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं और वनडे व टेस्ट में वे कप्तानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि कोहली और अश्विन के बीच विवाद की इन खबरों के बीच भारतीय स्पिनर को टी20 वर्ल्ड के दौरान अंतिम 11 में मौका मिलता है या नहीं।