रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के तीसरे दिन सोमवार 10 फरवरी को भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी की। जम्मू-कश्मीर के कप्तान 40 साल के पारस डोगरा केरल के खिलाफ अपनी टीम को बढ़त दिलाने में सफल रहे। विदर्भ के आदित्य ठाकरे ने छठी बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए। उर्विल पटेल ने शतक ठोककर गुजरात को सौराष्ट्र के खिलाफ बड़ी बढ़त दिलाई।
सूर्यकुमार फॉर्म में लौटे, मुंबई ने हरियाणा पर शिकंजा कसा
सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी करते हुए 70 रन की पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 88) के साथ 139 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इससे गत चैंपियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन कोलकाता के ईडन गार्डन में हरियाणा पर शिकंजा कस दिया। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (58 रन देकर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई ने हरियाणा को पहली पारी में 301 रन पर आउट करके 14 रन की बढ़त हासिल की। पहली पारी में 315 रन बनाने वाले 42 बार के चैंपियन मुंबई तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 67 ओवर में 4 विकेट पर 278 रन बनाए हैं। इस तरह से उसकी कुल बढ़त 292 रन की हो गई है।
अजिंक्य रहाणे ने हमेशा की तरह धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी की। उन्होंने अब तक 142 गेंद का सामना करके 10 चौके लगाए हैं। पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने 86 गेंद की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। इन दोनों ने ऐसे समय में शतकीय साझेदारी निभाई, जब मुंबई के 3 विकेट 100 रन पर निकल गए थे। मुंबई ने सलामी बल्लेबाज आकाश आनंद (10), आयुष म्हात्रे (31) और सिद्धेश लाड (43) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय अजिंक्य रहाणे के साथ ऑलराउंडर शिवम दुबे 30 रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले हरियाणा ने अपनी पहली पारी सुबह 5 विकेट पर 263 रन से आगे बढ़ाई और केवल 38 रन के अंदर अपने बाकी बचे 5 विकेट गंवा दिए। मुंबई की ओर से शार्दुल के अलावा शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने 2-2 विकेट लिए। सभी की निगाहें हालांकि, सूर्यकुमार पर टिकी थीं जो इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला में केवल 28 रन बना पाए थे। उन्होंने सुमित कुमार पर 3 चौके लगाकर अपने इरादे जतलाए और फिर अर्धशतक पूरा करने में देर नहीं लगाई। सूर्य कुमार ने इस तरह से सभी तरह की क्रिकेट में 14 पारियों के बाद अर्धशतक लगाया। इससे पहले पिछली 10 पारियों में उनका उच्चतम स्कोर 20 रन था। उन्होंने अनुज ठकराल की गेंद को हुक करके मिडऑन पर कैच थमाया।
विदर्भ ने तमिलनाडु पर 297 रन की बढ़त बनाई
विदर्भ के तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छठी बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए, जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज यश राठौड़ ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। इससे पिछले साल की उपविजेता टीम ने नागपुर में तमिलनाडु के खिलाफ कुल 297 रन की बढ़त हासिल की और अपनी स्थिति मजबूत की। आदित्य ने रविवार को दूसरे दिन 4 विकेट चटकाकर तमिलनाडु का स्कोर पहली पारी में 6 विकेट पर 159 रन कर दिया था।
उन्होंने सोमवार को पुछल्ले बल्लेबाज सोनू यादव (32) को पवेलियन भेजा, जिससे साई किशोर की टीम 64.3 ओवर में 225 रन पर सिमट गई। विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 128 रन की बड़ी बढ़त मिली। मौजूदा सत्र में अब तक अजेय विदर्भ ने तीसरे दिन खराब शुरुआत से उबरते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट पर 169 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 297 रन तक पहुंचाया।
विदर्भ के लिए दूसरी पारी में यश राठौड़ ने (119 गेंद में नाबाद 55 रन) ने अर्धशतक जड़ा, जबकि हर्ष दुबे (55 गेंद पर नाबाद 29 रन) ने भी उम्दा पारी खेली। सोमवार सुबह तमिलनाडु की शुरुआत खराब रही। उसने जल्द ही कप्तान साई किशोर (07) को विकेट गंवा दिया। वह अपने कल के स्कोर में सिर्फ 1 रन जोड़ पाए। टीम पर 200 से कम के स्कोर पर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज सोनू यादव ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। छह जीत और एक मैच ड्रॉ से अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली विदर्भ की शुरुआत भी दूसरी पारी में अच्छी नहीं रही। उसने अपने शुरुआती 3 विकेट 61 रन पर गंवा दिए। अथर्व तायडे (19), ध्रुव शौरी (20) और दानिश मालेवार (0) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे। करुण नायर ने इसके बाद 29 रन बनाए, जबकि राठौड़ ने नाबाद अर्धशतक जड़ा जिससे टीम खराब शुरुआत से उबरने में सफल रही। राठौड़ अब तक हर्ष के साथ छठे विकेट के लिए 55 रन जोड़ चुके हैं।
गुजरात ने सौराष्ट्र पर बड़ी बढ़त हासिल की
जयमीत पटेल ने सुबह अपना शतक पूरा किया। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने 140 रन की शानदार पारी खेलकर गुजरात को सौराष्ट्र के खिलाफ मैच के तीसरे दिन राजकोट में पहली पारी में बड़ी बढ़त दिलाई। सौराष्ट्र को 216 रन पर आउट करने के बाद गुजरात ने अपनी पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर बनाकर 295 रन की मजबूत बढ़त हासिल की। सौराष्ट्र ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाए थे। इस तरह से वह अभी गुजरात से 262 रन पीछे है।
गुजरात की तरफ से मनन हिंगराजिया ने 219 गेंद पर 83 रन बनाकर ठोस नींव रखी। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज जयमीत (171 गेंद में 103 रन, 11 चौके) और उर्विल (197 गेंद में 140 रन) ने अपना जलवा दिखाया। उर्विल ने अपनी पारी में 17 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने विशेष रूप से सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट को निशाने पर रखा। जयदेव उनादकट ने 107 रन देकर एक विकेट लिया। स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा सौराष्ट्र के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 120 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
कप्तान पारस डोगरा ने जम्मू-कश्मीर को 179 रन की बढ़त दिलाई
कप्तान पारस डोगरा के नाबाद अर्धशतक से जम्मू-कश्मीर ने पुणे में केरल के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकेट पर 180 रन बनाकर 179 रन की बढ़त हासिल की। पारस डोगरा 73 (148 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) और कन्हैया वधावन 42 (80 गेंद, 3 चौके) रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों अब तक चौथे विकेट के लिए 102 रन जोड़ चुके हैं। केरल ने इससे पहले दिन की शुरुआत 9 विकेट पर 200 रन से की। टीम इस समय जम्मू-कश्मीर के पहली पारी के स्कोर से 80 रन पीछे थी। जम्मू-कश्मीर को पहली पारी में बढ़त बनाने की उम्मीद थी, लेकिन सलमान निजारा ने 172 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी खेलकर केरल को 281 रन तक पहुंचाकर उसे एक रन की बढ़त दिला दी।
बासिल थम्पी 15 रन बनाने के बाद आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। वह तेज गेंदबाज आकिब नबी (53 रन पर 6 विकेट) का पारी का छठा शिकार बने। जम्मू-कश्मीर के लिए युद्धवीर सिंह और साहिल लोटरा ने भी 2-2 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज एमडी निधीश (45 रन पर 2 विकेट) ने जम्मू-कश्मीर के सलामी बल्लेबाजों शुभम खजूरिया (02) और यावर हसन (16) को जल्दी पवेलियन भेजा, लेकिन कप्तान पारस डोगरा और वधावन ने शतकीय साझेदारी करके पारी को संभाला।
