Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे लेग के अगले मुकाबले की शुरुआत 30 जनवरी से होगी। इससे पहले दूसरे लेग का पहला मैच 23 जनवरी से शुरू हुआ था जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी जैसे की रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, शुभमन गिल अपनी-अपनी टीमों की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। वहीं 30 जनवरी से शुरू होने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे तो कुछ एक्शन में नहीं दिखेंगे।

शुभमन गिल नहीं खेलेंगे अगला मैच

टीओआई के मुताबिक 30 जनवरी से शुरू होने वाले मैच में शुभमन गिल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे जिन्होंने 23 जनवरी से खेले गुए मैच में पंजाब के लिए कर्नाटक के खिलाफ कप्तानी की थी। इस मैच में पंजाब को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरी पारी में गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 102 रन बनाए थे। पंजाब का अगला मैच अब 30 जनवरी से बंगाल के साथ होगा। वहीं मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलने वाले रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भी अगले मैच में नहीं खेलेंगे जो मेघालय के खिलाफ होगा।

एक्शन में नजर आएंगे केएल राहुल, सिराज, विराट कोहली

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे लेग के पहले मैच में कर्नाटक की तरफ से नहीं खेले थे जो मैच पंजाब के खिलाफ था, लेकिन 30 जनवरी से वो कर्नाटक के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। टीओआई के मुताबिक केएल राहुल ने अपने खेलने को लेकर अपनी उपलब्धता बता दी है।

वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी 30 जनवरी से रणजी के इस सीजन में हैदराबाद टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे तो वहीं विराट कोहली भी दिल्ली के खिलाफ खेलेंगे। दिल्ली को 30 जनवरी से अपना आखिरी लीग मैच रेलवे के खिलाफ खेलना है। इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर रियान पराग भी ठीक हो चुके हैं और 30 जनवरी से वो असम टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

इस बीच आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 120 रन से हरा दिया और सीरीज को एक-एक से बराबर कर लिया।