Ranji Trophy: भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर रणजी के इस सीजन में बल्ले और गेंद दोनों के साथ कमाल कर रहे हैं। मेघालय के खिलाफ शार्दुल ने पिछले मैच वाला फॉर्म जारी रखा और पहली पारी में इस टीम के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद दूसरी पारी में जोरदार बल्लेबाजी की और 30 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया।

शार्दुल ने 30 गेंदों पर लगाया अर्धशतक, 84 रन की पारी में जड़े 5 छक्के 9 चौके

शार्दुल ठाकुर ने इस मैच की पहली पारी में बॉलिंग करते हुए मेघालय के खिलाफ हैट्रिक लिया था और 4 बल्लेबाजों को डक पर आउट किया था। उसके बाद पहली पारी में मेघालय के खिलाफ बैटिंग करते हुए शार्दुल ने तेज बैटिंग की और 30 गेंदों पर पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 42 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी खेल डाली। इस दौरान शार्दुल ने 5 छक्के और 9 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा।

मुंबई की तरफ से लगे 3 शतक

इस मैच में मुंबई के खिलाफ मेघालय की टीम ने पहली पारी में सिर्फ 86 रन बनाए थे। शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में हैट्रिक समेत 4 विकेट लिए थे जबकि मोहित अवस्थी को 3 सफलता मिली थी। इसके बाद पहली पारी में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और इस टीम ने 2 विकेट 43 के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन फिर तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए सिद्धेश लाड ने शानदार पारी खेली और एक छ्क्का और 17 चौकों की मदद से 145 रन बना डाले।

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वो 96 रन बनाकर आउट हुए और अपने शतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए। पहली पारी में छठे नंबर पर बैटिंग करने आए टीम के विकेटकीपर आकाश आनंद ने भी शतक लगाया और 15 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। श्रेयांस शेडगे ने भी 61 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने भी जोरदार पारी खेली और शतक से चूक गए। शार्दुल ने इससे ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के खि लाफ हुए मैच की पहली पारी में अर्धशतक जबकि दूसरी पारी में शतक लगाया था, लेकिन मुंबई को हार मिली थी।

इस मैच की पहली पारी में मुबई के बल्लेबाज शम्स मुलानी ने 86 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से शतक लगा दिया। इस मैच में मुंबई की तरफ से 3 शतक लगे तो वहीं मुंबई की टीम ने 7 विकेट पर 671 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। मुंबई को पहली पारी में कुल 585 रन की बढ़त मिली। इस मैच की पहली पारी में मुंबई के लिए शम्स मुलानी के अलावा सिद्धेश और आकाश ने शतकीय पारी खेली।