Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024 के आखिरी लीग मैच में मुंबई ने शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी और शिवम दूबे की नाबाद शतकीय पारी के दम पर असम को पारी और 80 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने इस सीजन में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। मुंबई ने एलीट ग्रुप बी में 7 मैचों में 5 में जीत दर्ज की और 36 अंक के साथ पहले स्थान पर रही।

इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर असम की टीम को 84 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद मुंबई ने पहली पारी में 272 रन बनाए और असम पर 188 रन की बढ़त हासिल कर ली। इसके जवाब में असम की टीम दूसरी पारी में 108 रन पर सिमट गई और उसे पारी और 80 रन से हार मिली।

शार्दुल ठाकुर ने लिए 10 विकेट, शिवम दूबे ने खेली 121 रन की पारी

असम की टीम को 80 पर पर समेटने में सबसे बड़ी भूमिका शार्दुल ठाकुर ने निभाई और उन्होंने पहली पारी में इस टीम के खिलाफ 10.1 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में असम की टीम फिर से 108 रन पर सिमट गई दूसरी पारी में मुंबई की तरफ से फिर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने 8 ओवर में 21 रन देकर इतने विकेट लिए और इस टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 10 विकेट हासिल किए।

मुंबई की तरफ से इस मैच में टीम के ऑलराउंडर शिवम दूबे ने सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक भी लगाया। उनकी शतकीय पारी के दम पर ही मुंबई ने पहली पारी में 272 रन का स्कोर असम के खिलाफ बनाया। शिवम दूबे ने इस टीम के खिलाफ 140 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 121 रन की पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 22 रन का योगदान दिया जबकि शम्स मुलानी ने 31 रन की पारी खेली जबकि पृथ्वी शॉ ने 30 रन का योगदान दिया।