रणजी ट्रॉफी एलीट (Ranji Trophy Elite) 2024-25 का दूसरा लेग 23 जनवरी से शुरू होगा। कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए 10 बिंदुओं वाला एक दिशा-निर्देश जारी किया था। इसमें एक बिंदु यह भी था कि यदि उपलब्धता है तो हर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना ही पड़ेगा।

शायद इसी का नतीजा है कि दूसरे लेग कुछ मुकाबलों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलेंगे। ये सभी खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज) में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी थे।

बुमराह, जुरेल और केएल राहुल नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इनके अलावा और भी कुछ खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में खेले थे, लेकिन वे कुछ अपरिहार्य कारणों से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उदाहरण के तौर पर जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं। ध्रुव जुरेल भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। केएल राहुल पिता बनने वाले हैं। उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी ली है।

इस लेख में हम उन खिलाड़ियों के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के आंकड़ों के बारे में जानेंगे जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। इनमें रविंद्र जडेजा इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन और 500 से ज्यादा विकेट हैं। वहीं, विराट कोहली के 10 हजार, जबकि रोहित शर्मा के 9 हजार से ज्यादा रन हैं।

विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, देवदत्त पडक्किल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा प्रथम श्रेणी क्रिकेट (रेड-बॉल क्रिकेट) में अब तक कुल मिलाकर 44602 रन और 911 विकेट ले चुके हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी आंकड़े

खिलाड़ीमैचपारीनाबादरनउच्चतमऔसतगेंदें खेलींस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकेछक्केकैचस्टम्प
विराट कोहली1552582011479254*48.232051155.9637391340451520
रोहित शर्मा128207199287309*49.391517661.19293810721671120
रविंद्र जडेजा13520029746633143.661295157.641339772128970
ऋषभ पंत681138486830846.36597681.45112452415622622
शुभमन गिल6010510448126847.16667167.17131952265440
यशस्वी जायसवाल35645368226562.4554766.37131244163340
देवदत्त पडिक्कल41683270219341.56466457.9361732727480
मोहम्मद सिराज769930477466.9199747.84005712220
प्रसिद्ध कृष्णा222911160348.8837742.440021550

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गेंदबाजी आंकड़े

खिलाड़ीमैचपारीगेंदें फेंकीरन दियेविकेटBBIBBMऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेट4 विकेट5 विकेट10 विकेट
रविंंद्र जडेजा13524330778129445427/3113/12623.882.5256.723349
मोहम्मद सिराज761381247967882608/5911/13626.13.2647.91982
प्रसिद्ध कृष्णा224033501726816/3510/9421.33.0941.3431
रोहित शर्मा1287021531154244/415/8548.083.2189.7100
विराट कोहली1552564333831/192/42112.663.15214.3000
ऋषभ पंत68112911/91/994.512000
शुभमन गिल605614404.32000
यशस्वी जायसवाल355603503.5000
देवदत्त पडिक्कल415483103.87000

BBI: बेस्ट बॉलिंग इन इनिंग
BBM: बेस्ट बॉलिंग इन मैच