Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में गोवा की शुरुआत शानदार रही और इस टीम ने सीजन के पहले ही मैच में चंडीगढ़ को पारी और 75 रन से हरा दिया। गोवा की जीत में ललित यादव और अभिवन तेजराणा के दोहरे शतक का बड़ा योगदान रहा और ललित यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मुकाबले में गोवा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में 566 रन बनाए। इसके जबाव में चंडीगढ़ ने पहली पारी में 137 रन बनाए और दूसरी पारी में इस टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में भी चंडीगढ़ की टीम ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन 354 रन पर आउट हो गई और उसे हार मिली।
अर्जुन तेंदुलकर ने लिए 2 विकेट
चंडीगढ़ के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा और दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए। दोनों पारियों में उन्हें एक-एक सफलता मिली। इस मैच की पहली पारी में गोवा के लिए ललित यादव ने 213 रन की पारी खेली जबकि अभिवन तेजराणा ने 205 रन बनाए।
अर्जुन आजाद ने खेली 141 रन की पारी
पहली पारी में चंडीगढ़ के लिए जगजीत सिंह ने सबसे बड़ी 31 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी पारी में इस टीम के लिए अर्जुन आजाद ने 216 गेंदों पर 141 रन की शानदार पारी खेली और खूब संघर्ष किया, लेकिन वो अपनी टीम के हार को टाल नहीं पाए दूसरी पारी में इस टीम के लिए अंकित कौशिक ने भी 82 रन की अच्छी पारी खेली। दूसरी पारी में गोवा के लिए दर्शन मिसाल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।