प्रत्यूष राज। पुरानी दिल्ली के अंसारी रोड के कुछ लड़के अरुण जेटली स्टेडियम में मीडिया बॉक्स के ठीक नीचे पुराने क्लब हाउस की सीटें साफ कर रहे थे। हाथ में झाड़ू लिए उनमें से एक ने कहा, “शायद यह आखिरी बार होगा जब विराट रणजी ट्रॉफी में मैच जीतेंगे। काम के साथ हम उन्हें खेलते भी देख पाएंगे।” काम खत्म होने के बाद वे खिलाड़ियों के पवेलियन के पास खड़ी कोहली की काली पोर्श पर बात करने लगे। उनमें से एक ने पूछा, “वह विराट की पोर्श कितने की होगी?” दूसरे ने अपना मोबाइल निकाला और कहा, “पूछकर बोलता हूं।” दोनों जोर से हंस पड़े।
विराट कोहली के रणजी खेलने की घोषणा के बाद से न केवल प्रशंसक बल्कि दिल्ली के खिलाड़ी भी उत्साहित हैं। पिछले दो दिनों से 20 सदस्यीय दिल्ली टीम का एकमात्र लक्ष्य विराट कोहली को “प्रभावित” करना रहा। चाहे वह जिम में हो, वार्म-अप हो, फुटबॉल खेलते हुए हो या नेट्स। रेलवे के स्टैंड-इन कप्तान सूरज आहूजा ने भी माना कि उनकी टीम भी मैच में अच्छा प्रदर्शन करके कोहली को प्रभावित करना चाहेगी।
नवदीप सैनी और हिम्मत सिंह ने विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है
नवदीप सैनी के अनुसार कोहली के होने माहौल ही अलग हो गया है। उन्होंने कहा, “विराट भैया मैदान पर और मैदान के बाहर एक अलग स्तर की ऊर्जा लेकर आते हैं। माहौल अलग होता है।” ऐसा वाकई में है। नवदीप सैनी को छोड़कर हिम्मत सिंह इस टीम के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे। ऋषभ पंत के गुजरात के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहने के बाद हिम्मत पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर उन्होंने कहा, “मैं उनके साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं। यह एक बहुत बड़ा सम्मान है।”
जोंटी सिद्धू बैठेंग बाहर
जोंटी सिद्धू भी विराट कोहली को प्रभावित करने में लगे थे। जोंटी कहते हैं, “हमारा एकमात्र उद्देश्य उनका ध्यान आकर्षित करना था। हमने अपने हीरो को प्रभावित करने के लिए सब कुछ किया।” जोंटी सिद्धू को रेलवे के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बाहर बैठना होगा। उनकी जगह विराट कोहली खेलते दिखेंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि सभी की निगाहें पूर्व भारतीय कप्तान कोहली पर होंगी, जो 12 साल के बाद दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते दिखेंगे।
दिल्ली के रणजी नॉकआउट स्टेज में क्वालिफाई करने का समीकरण
एलीट ग्रुप डी में पांचवें स्थान पर मौजूद दिल्ली के नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करने की संभावना बहुत कम है। उसे आगे बढ़ने के लिए बोनस अंक के साथ जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा उम्मीद करनी होगी कि उनके ग्रुप के कुछ अन्य मैचों के परिणाम उनके पक्ष में जाएं। रेलवे 17 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वह भी विराट कोहली की घर वापसी को बिगाड़ने की तैयारी में होगी।
विराट कोहली किस नंबर पर खेलेंगे
मैच से एक दिन पहले दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने जानकारी दी कि विराट कोहली मध्य क्रम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे और वे रेलवे के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हम जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहते हैं। हम एकतरफा जीत की कोशिश करेंगे। विराट कोहली के हमारे साथ आने से कैंप में माहौल खुशनुमा हो गया है। हर कोई इस मुकाबले के लिए उत्साहित है।”
आयुष बदोनी के लिए पिछले कुछ दिन रोमांचक रहे
24 वर्षीय आयुष बदोनी के लिए पिछले कुछ दिन रोमांचक रहे हैं। पिछले हफ्ते उनकी कप्तानी में ऋषभ पंत खेले। अगले चार दिनों तक विराट कोहली उनकी कप्तानी में खेलेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने आईपीएल में विराट भैया के खिलाफ खेला है। यह सम्मान की बात है कि मैंने लगातार दो मैचों में ऋषभ और विराट भैया की अगुआई करूंगा। उनकी मौजूदगी ही काफी है।”
रेलवे को झटका
बदोनी ने संकेत दिया कि पिच हरी-भरी होने के कारण टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को उतारेगी। उन्होंने कहा, “पिच हरी-भरी है। हम तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेंगे।” रेलवे को चोट के कारण झटका लगा है क्योंकि उनके नियमित कप्तान प्रथम सिंह इस मैच से बाहर हो गए हैं। प्रथम की अनुपस्थिति में सूरज आहूजा रेलवे की कमान संभालेंगे। आहूजा ने कहा, “प्रथम को हैमस्ट्रिंग की समस्या है और वह इस मैच में नहीं खेलेंगे।”
सूरज आहूजा क्या बोले
रेलवे के कार्यवाहक कप्तान सूरज आहूजा को इस मैच में कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। उन्हें अगले चार दिनों तक विराट कोहली को प्रभावित करने की भी उम्मीद है। उन्होंने कहा, ” विराट कोहली के खेलने से निश्चित रूप से कड़ी टक्कर होगी। दोनों टीमों के खिलाड़ी विराट कोहली को प्रभावित करने के लिए मैदान पर 100 प्रतिशत से अधिक देने की कोशिश करेंगे। “ दिल्ली और रेलवे के बीच मैच लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें।