Ranji Trophy 2025 Mumbai: भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने गुरुवार (30 जनवरी) को मुंबई के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी बीकेसी में रणजी ट्रॉफी 2024-25 मैच के पहले दिन मेघालय के खिलाफ हैट्रिक लेकर कहर बरपाया। मेघालय के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेने वाली मुंबई की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए शार्दुल ठाकुर ने पहले ओवर में ओपनर निशांत चक्रवर्ती को चौथी गेंद पर पहला विकेट लिया। पारी के तीसरे ओवर आखिरी तीन गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।

Ranji Trophy 2025 Delhi vs Railways LIVE Score: Watch Here

शार्दुल ठाकुर ने ओवर की आखिरी तीन गेंद पर बी अनिरुद्ध, चौथी पर सुमित कुमार और पांचवीं पर जसकीरत को शून्य पर आउट कर प्रथम श्रेणी में पहली बार हैट्रिक दर्ज की। 33 वर्षीय ठाकुर ने पिछले मैच में मुंबई के लिए शानदार शतक बनाया था। पिछले हफ्ते इसी मैदान पर डिफेंडिंग चैंपियन टीम को जम्मू-कश्मीर से हार का सामना करना पड़ा था। इससे नॉकआउट में जगह बनाने की उनकी संभावनाएं काफी कम हो गई हैं।

शार्दुल ठाकुर हैट्रिक लेने वाले मुंबई के पांचवें गेंदबाज

मुंबई या बॉम्बे के लिए रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले शार्दुल ठाकुर पांचवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले रॉयस्टन डायस ने 2023-24 में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस सीजन में अब तक सात मैचों में शार्दुल ठाकुर ने 20 विकेट लेने के अलावा एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 297 रन बनाए हैं। इस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच मैच में एक फैन विराट कोहली से मिलने मैन पर पहुंच गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

मेघालय प्लेइंग 11

अर्पित सुभाष भटेवरा (विकेटकीपर), निशांत चक्रवर्ती, बालचंदर अनिरुद्ध, हिमान फुकन, सुमित कुमार, प्रिंगसंग संगमा, जसकीरत सिंह, आकाश चौधरी (कप्तान), अनीश चरक, किशन लिंगदोह, नफीस सिद्दीकी।

मुंबई प्लेइंग 11

आयुष म्हात्रे, सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आकाश आनंद (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शम्स मुलानी, अमोघ भटकल, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, सिल्वेस्टर डिसूजा, मोहित अवस्थी।