भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार (11 फरवरी) को टेस्ट क्रिकेट के प्रति लगाव को बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में वापसी की उनकी भूख बरकरार है। 36 वर्षीय रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान खेला था, लेकिन इस सीजन में घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन सभी प्रारूपों में शानदार रहा है।

रहाणे ने हरियाणा के खिलाफ जीत के साथ मुंबई के रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में प्रवेश के बाद कहा, “मैं अब अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मुश्ताक अली में मेरा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। मैंने पहले के मैचों में रन बनाए हैं। मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं।” मुंबई की अगुआई करते हुए रहाणे ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा। मुंबई ने शानदार वापसी करते हुए 152 रनों से जीत दर्ज की।

पिछली 10 पारियों में शानदार प्रदर्शन

आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा चुने गए अजिंक्य रहाणे अपनी पिछली 10 पारियों में शानदार फॉर्म में हैं। इसमें उन्होंने तीन बार 90 से अधिक रन, एक बार 80 से अधिक रन और अब क्वार्टर फाइनल में शतक जड़ा है। रहाणे ने आगे कहा कि उनका ध्यान मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर रहता है।

मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा

रहाणे ने कहा, “मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा। लेकिन अभी भी क्रिकेट बचा है मेरे अंदर। जैसा कि आप सभी देख सकते हैं, मैं पूरे दिल से खेल रहा हूं। मैं हमेशा सोचता हूं कि मुझे अच्छे रवैये के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए और अपना 100 प्रतिशत से ज्यादा देना चाहिए। भविष्य में जो भी होगा, उसे कोई नहीं रोक सकता। मेरा काम अच्छे रवैये के साथ क्रिकेट खेलना है भविष्य में जो भी होगा, वह अच्छा ही होगा। अगर आपमें भूख नहीं है, तो आपके अंदर कुछ भी नहीं है। इसलिए आपको खेलने के लिए भूख होनी चाहिए।

मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा सबसे ऊपर

रहाणे ने आगे कहा, “अभी मेरा ध्यान घरेलू क्रिकेट पर है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और प्रदर्शन कभी भी ऊपर-नीचे हो सकता है। लेकिन मेरे लिए ताकत मेरा रवैया है। मैं इसी जुनून के साथ खेलता हूं। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा सबसे ऊपर है। वह भूख अभी भी जिंदा है। मेरे अंदर की आग अभी भी जिंदा है। मैं मुंबई के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। मैंने कहा आप कभी नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा। समय बदलता है। इसलिए यह अपना सर्वश्रेष्ठ देने और दिन-प्रतिदिन सुधार करते रहने के बारे में है।”