रणजी ट्रॉफी 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है। रविवार को इस मैच के दूसरे दिन मुंबई की ओर से ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 104 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 रन बनाए थे। शार्दुल की शतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने पहली पारी में 378 का स्कोर खड़ा कर दिया था। शार्दुल के अलावा तनुष कोटियां ने 89 रन की पारी खेली थी।

शार्दुल ने तमिलनाडु को दिए शुरुआती दो झटके

बल्ले से कमाल करने के बाद शार्दुल ठाकुर ने गेंद से भी धमाल मचाना शुरू कर दिया है। दरअसल, शार्दुल ने तमिलनाडु को दूसरी पारी में शुरुआती दो बड़े झटके दे दिए हैं। शार्दुल ने साई सुदर्शन और एन जगदीशन का विकेट चटकाया है। साई सुदर्शन 5 रन और एन जगदीशन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शार्दुल ने पहले एन जगदीशन को पवेलियन की राह दिखाई। उसके बाद साई सुदर्शन विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए।

IND vs ENG: रांची टेस्ट में बुमराह को आराम दिए जाने पर भड़के सुनील गावस्कर, टीम मैनेजमेंट से पूछ लिया तीखा सवाल?

शार्दुल के शतक से मजबूत स्थिति में पहुंची थी मुंबई

बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने रविवार को मुंबई के लिए बेहद मुश्किल परिस्थितियों और सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में शतक लगाकर मुंबई की स्थिति मजबूत की। शार्दुल जब बैटिंग करने आए थे तो टीम ने 106 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद इस इस ऑलराउंडर ने 104 गेंदों पर 109 रन की पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 300 के पार ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई। शार्दुल का यह पहला फर्स्ट क्लास शतक था। तमिलनाडु ने पहली पारी में 146 रन बनाए थे।

नहीं चले रहाणे और अय्यर

मुंबई की ओर से जहां एक तरफ शार्दुल ने शतकीय पारी खेली तो वहीं अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया। इन दोनों से काफी उम्मीदें थी, लेकिन रहाणे ने 67 गेंदों में 19 और अय्यर ने 9 गेंद में 5 रन का ही योगदान दिया। सरफराज के भाई मुशीर ने पहली पारी में 55 रन बनाए। पृथ्वी शॉ (5) ने भी बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया।