रणजी ट्रॉफी 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है। तमिलनाडु ने पहली पारी में 146 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने खबर लिखे जाने तक 50 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के जरिए मैदान पर वापसी करने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कमबैक फ्लॉप रहा। दरअसल, श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोटिल होने के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। अय्यर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में वापसी कर रहे थे, लेकिन बल्ले से उनकी वापसी फ्लॉप रही।
सिर्फ 3 रन बना पाए अय्यर
श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए पहली पारी में 8 गेंद का सामना करने के बाद सिर्फ 3 रन बनाए। उनका विकेट संदीप वॉरियर ने लिया। बता दें कि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद श्रेयस अय्यर का यह पहला घरेलू मैच था। अय्यर को इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद बोर्ड के इस फैसले की आलोचना हो रही थी। अय्यर के पास मौका था कि बल्ले से इसका जवाब दिया जाता, लेकिन उन्होंने मौका गंवा दिया।
AUS vs NZ: रिटायरमेंट के 10 बाद ही टीम में वापसी करेंगे नील वैंगनर? कीवी कप्तान ने दिया बड़ा इशारा
रहाणे और पृथ्वी भी नहीं चले
मुंबई की पहली पारी में श्रेयस अय्यर के अलावा अजिंक्य रहाणे पर भी हर किसी की नजर थी। रहाणे अभी तक रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। सेमीफाइनल मैच की पहली पारी में भी रहाणे ने निराश किया। अजिंक्य रहाणे 67 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रहाणे का विकेट साई किशोर ने लिया। मुंबई की टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। मुंबई ने 5 के स्कोर पर ही पृथ्वी शॉ के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था। पृथ्वी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
चोट के कारण बाहर हुए थे अय्यर
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने ग्रोइन और कमर में जकड़न की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। श्रेयस अय्यर एनसीए में रहे जहां उन्होंने रिकवरी की। इसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद अय्यर पहला मैच खेलने उतरे थे, लेकिन वह बल्ले से फ्लॉप रहे। अय्यर पिछले लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे हैं। साथ ही उनका फॉर्म भी उनके साथ नहीं है।