रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई का शानदार प्रदर्शन जारी है। अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम ने सोमवार, 22 जनवरी को केरल रो 232 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम को जीत के लिए 326 रन का टारगेट मिला था। टीम 94 रन पर ढेर हो गई। शम्स मुलानी ने 5 विकेट झटके। मुंबई ने इससे पहले बिहार और आंध्र को हराया था।
मुंबई की टीम पहली पारी में 251 रन पर आउट हो गई। इसके जवाब में केरल ने 244 रन बनाए थे। ओपनर जय बिस्टा की 73 और भूपेन लालवानी की 88 रन की पारी की मदद से मुंबई ने दूसरी पारी में 319 रन बनाए। केरल के लिए जलज सक्सेना और श्रेयस गोपाल ने 4-4 विकेट लिए। एमडी निधीश ने 2 विकेट लिए थे।
शम्स मुलानी ने 5 विकेट झटके
327 रन के टारगेट के जवाब में केरल की टीम के लिए रोहम कन्नुम्मल ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। इसके अलावा जलज सक्सेना ने 16 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 15 रन बनाए। केरल ने आखिरी 8 विकेट 47 रन के अंदर गंवा दिए। शम्स मुलानी के 5 विकेट के अलावा धवल कुलकर्णी ने और तनुष कोटियान ने 2-2 विकेट लिए। पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले मोहित अवस्थी को कोई विकेट नहीं मिला।
दूसरी पारी में भी फेल रहे रहाणे
मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे पहली पारी में गोल्डेन डक पर आउट हुए थे। दूसरी पारी में भी वह फेल रहे। वह 16 रन बनाकर जलज सक्सेना की गेंद पर आउट हुए। रहाणे इससे पहले आंध्र के खिलाफ मैच में भी गोल्डेन डक पर आउट हुए थे। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले शिवम दुबे 1 रन बनाकर आउट हुए।
