Ranji Trophy 2024 Final Live Streaming Online & Telecast Channels: रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार से मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच में एक तरफ होगी रिकॉर्ड 41 बार की चैंपियन मुंबई और दूसरी ओर होगी विदर्भ। मुंबई की कप्तानी दिग्गज भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। मुंबई का रणजी ट्रॉफी में यह 48वां फाइनल है जिसमें उसे चोटिल सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे सरफराज खान की सेवाएं नहीं मिलेगी। श्रेयस अय्यर हालांकि इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मुंबई को मिलेगी विदर्भ से चुनौती

मुंबई को दो बार के चैंपियन विदर्भ से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है जिसकी टीम ने महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक विकेट लेने वाले उमेश यादव नई गेंद से मुंबई के बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं। मुंबई के बल्लेबाज अपने प्रतिद्वंद्वी की तरह इस सत्र में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं लेकिन उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोर ने 252, तनुष कोटियान ने 481, शम्स मुलानी ने 290 और तुषार देशपांडे ने 168 रन का योगदान दिया है। शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर ने भी मुंबई की तरफ से महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।

विदर्भ के स्टार बल्लेबाज

विदर्भ की तरफ से बल्लेबाजी में करुण नायर ने 41.06 की औसत से सबसे ज्यादा 616 रन बनाए हैं। उनके अलावा ध्रुव शौरी, अक्षय वाडकर, अथर्व तायडे और यश राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी विभाग में आदित्य सरवटे (40 विकेट) और आदित्य ठाकरे (33) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

वानखेडे स्टेडियम की पिच

फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर आमतौर पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। हाल के मैचों में भी ऐसा ही देखने को मिला है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच टूटने लगती है जिससे स्पिनर्स को मदद मिलती है। इस मैच में स्पिनर्स का अहम रोल होगा।

मौसम का हाल

मुंबई में रविवार को बारिश की संभावना नहीं है। पूरा दिन मौसम साफ रहेगा। आने वाले चार दिनों में भी बारिश के आसार नहीं है। दिन का तापमान 24 डिग्री से 33 ड्रिगी के बीच रहेगा।

कहां और कैसे देखें मैच

रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल मैच रविवार सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा। सुबह नौ बजे टॉस होगा। फाइनल मैच का टेलीविजन लाइव प्रसारण Sports18 पर देखे जा सकते हैं। फाइनल मैच लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर फ्री में देख सकते हैं। इससे जुड़ी अपडेट्स आप जनसत्ता.कॉम पर भी पड़ सकते हैं।

मुंबई: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), प्रसाद पवार (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, धवल कुलकर्णी।

विदर्भ: अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), अथर्व तायदे, ध्रुव शौरी, करुण नायर, यश राठौड़, मोहित काले, हर्ष दुबे, ललित यादव, आदित्य सरवटे (उपकप्तान), यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे, दर्शन नालकंडे, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), अक्षय वखारे, अमन मोखंडे, उमेश यादव, दानिश मालेवार, मंदार महाले।