घरेलू परिस्थितियों के कारण वर्ल्ड कप 2023 जीतने का प्रबल दावेदार टीम इंडिया को माना जा रहा है। हालांकि, मेन इन ब्लू के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारत को घरेलू परिस्थितियों का फायदा नहीं मिलेगा। इसका ठीकरा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)पर फोड़ा। एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले मंगलवार, 29 अगस्त 2023 को टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बयान दिया।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि उपमहाद्वीप की टीमों को घरेलू मैदान पर खेलने के फायदा बहुत ज्यादा नहीं मिलता। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कारण विदेशी खिलाड़ियों यहां कि परिस्थितियों से वाकिफ हो गए हैं। अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप से पहले राहुल द्रविड़ का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलना करने गुजरे जमाने की बात हो गई है।

क्या कहा राहुल द्रविड़ ने

राहुल द्रविड़ ने कहा, “उपमहाद्वीप में घरेलू परिस्थितियों का लाभ पिछले 10-12 वर्षों से बहुत कम मिल रहा है। विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों के कारण यहां खेलने का काफी मौका मिल रहा है, जिससे वे परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हो जाते हैं।” वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की निगाहें एशिया कप पर है। इस बीच खबर है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन 3 सितंबर 2023 को हो सकता है।

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज

भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड कप से पहले टीम को 2 अभ्यास मैच भी खेलना है। 30 सितंबर को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड से सामना होगा। इसके बाद 3 अक्टूबर को नीदरलैंड से तिरुवनंतपुरम में मैच होगा। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलना है। है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेलेगी।