मोहाली टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 574 रनों पर भारत की पहली पारी को घोषित किया। इस वक्त रविंद्र जडेजा 175 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और अपने पहले इंटरनेशनल दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। भारतीय पारी घोषित होने के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ट्रेंड होने लगे। साथ ही लोगों ने जडेजा के साथ सचिन तेंदुलकर के 18 साल पुराने एक फोटो को लेकर मीम्स बनाना शुरू कर दिए।

दरअसल 9वें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा ने मोहम्मद शमी के साथ 101 रनों की साझेदारी कर ली थी। जिस तरह से खेल रहे थे अगले 2-3 ओवरों में वह अपना दोहरा शतक जड़ सकते थे। लेकिन पारी घोषित होने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। इसके बाद 2004 के उस मुल्तान टेस्ट की तस्वीरें वायरल होने लगीं जब सचिन तेंदुलकर 194 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी।

मुल्तान टेस्ट में क्या हुआ था?

भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी और टेस्ट सीरीज का मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा था। उस वक्त राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कप्तान थे। सचिन तेंदुलकर 194 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और 675 के स्कोर पर युवराज सिंह का विकेट गिरते ही द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी। जिसके बाद इस मुद्दे पर काफी डिबेट हुआ और सचिन खुद इस फैसले से नाखुश दिखे थे। इसी मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 309 रनों की पारी खेली थी।

वायरल मीम्स पर एक नजर:-

मोहाली टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही वाकिया देखने को मिला जब रविंद्र जडेजा 175 रनों पर खेल रहे थे और तेजी से रन बटोर रहे थे। जडेजा के करियर का यह दूसरा टेस्ट शतक था और वह पहले अंतर्राष्ट्रीय दोहरे शतक से 25 रन दूर थे। लेकिन यह इंतजार बढ़ा और टीम से तकरीबन आधा घंटा पहले रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। उस वक्त राहुल द्रविड़ कप्तान थे और इस वक्त हेड कोच।

सोशल मीडिया पर इसके बाद लगातार मीम्स बनने लगे। लोग सचिन तेंदुलकर की 2004 की फोटो के साथ जडेजा की फोटो शेयर करन लगे। कई लोगों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तान की भी तुलना करना शुरू कर दी। लोगों ने मयंक अग्रवाल की एक फोटो शेयर की जिसमें वह ग्राउंड से विराट कोहली से रिक्वेस्ट करते हैं कुछ देर पारी घोषित करने से रुकने के लिए और विराट उसे मान लेते हैं।