टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने शॉर्ट बॉल को लेकर श्रेयस अय्यर की परेशानी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। 2018 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की एक घटना को याद करते हुए श्रीधर ने कहा कि तब टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि श्रेयस को शॉर्ट गेंद के खिलाफ काफी मेहनत करनी होगी।
अब चार साल बाद श्रेयस शॉर्ट बॉल के खिलाफ संघर्ष के कारण चर्चा में रहे हैं। 27 वर्षीय यह खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में बाउंसरों से परेशान रहा है। अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में होना है। वहां कि पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मुफिद होती हैं, ऐसे में इस साल टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी उनके चयन पर संशय है। यूएई में होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए इस शानदार बल्लेबाज को टीम में नहीं चुना गया। उन्हें तीन स्टैंडबाय में रखा गया है।
पिछले साल टी 20 विश्व कप तक टीम इंडिया के क्षेत्ररक्षण कोच रहे श्रीधर ने मुंबई के क्रिकेटर की शॉर्ट बॉल के खिलाफ परेशानियों के बारे में राज खोला। क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक ऐसी कमजोरी है, जिसे हम अभी से उच्चतम स्तर पर नहीं देख रहे हैं। मुझे 2018 की एक घटना याद है। श्रेयस अय्यर ने भारत में श्रीलंका के खिलाफ अपना (वनडे) पदार्पण किया था और इसके तुरंत बाद हम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए।
श्रेयस को वनडे में खेलने का मौका मिला। उन्हें एक मैच में तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल नेे आउट कियी। इसके बारे में बताते हुए श्रीधर ने कहा, “ मोर्कल ने शॉर्ट बॉल की और वह इसे थर्ड मैन पर खेलकर आउट हो गए। मेरे बगल में रवि शास्त्री बैठे थे। उन्होंने कहा कि श्री, ये बच्चे को बहुत काम करना पड़ेगा। रवि शास्त्री ने सिर्फ एक गेंद देखी और कहा कि उनको तेज, शॉर्ट-पिच गेंदबाजी के खिलाफ कड़ी मेहनत करनी होगी।
पंजाब किंग्स (PBKS) के गेंदबाजी कोच रहे श्रीधर ने कहा कि श्रेयस का संघर्ष अधिक चिंता का विषय है क्योंकि वह शॉर्ट गेंद के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बनाते हैं। उन्होंने कहा, “श्रेयस कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो शॉर्ट गेंद पर बहुत अधिक रन बनाता है। कई बार वह कीपर के पास या मिडविकेट या डीप स्क्वायर लेग पर कैच आउट हुए हैं। वह रोहित शर्मा की तरह नहीं है, जो शॉर्ट बॉल पर गेंदबाजों को कूटता है, लेकिन कभी-कभी फाइन लेग पर कैच हो जाता है। जिस दिन वह शॉर्ट पिच गेंदबाजी का तोड़ ढूंढ़ लेंगे, गेंदबाजों को दिक्त बढ़ जााएगी। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। यह केवल समय की बात है।”