इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 दिसंबर की तारीख काफी अहम हो जाती है, क्योंकि इस दिन कुल 11 क्रिकेटर्स का जन्मदिन होता है। इसमें भारत के 5 खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 6 खिलाड़ी विदेशी हैं। इन पांच में से 4 भारतीय क्रिकेटर्स तो ऐसे हैं जो अभी खेल रहे हैं एक क्रिकेटर आर पी सिंह संन्यास ले चुके हैं। पांच भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और करुण नायर का नाम शामिल है।

5 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा 6 विदेशी खिलाड़ियों का भी जन्मदिन 6 दिसंबर को ही होता है। इसमें जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी शामिल हैं। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड का 1-1 खिलाड़ी है। आइए आपको बताते हैं कि 6 दिसंबर को कौन से 11 खिलाड़ी अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

करुण नायर (भारत)

6 दिसंबर 1991 को जोधपुर, राजस्थान में जन्मे करुण नायर भारत के लिए कुल 8 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसमें 6 टेस्ट और 2 वनडे शामिल हैं। 6 टेस्ट मैचों में करुण नायर के नाम 62.33 की औसत से 374 रन दर्ज हैं। टेस्ट में उन्होंने एक शतक भी लगाया है। वहीं 2 वनडे में उन्होंने 23 की औसत से 46 रन बनाए हैं।

आरपी सिंह (भारत)

2007 में भारत की टी20 चैंपियन टीम का हिस्सा रहे आरपी सिंह का जन्म 6 दिसंबर 1985 को यूपी के रायबरेली में हुआ था। आर पी सिंह ने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 40, वनडे में 69 और टी20आई में 15 विकेट विकेट दर्ज हैं। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आरपी सिंह ने शानदार गेंदबाजी की थी।

रवींद्र जडेजा (भारत)

6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्मे भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 35 साल के हो गए हैं। जडेजा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 328 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 546 विकेट लिए हैं और 6 हजार से ज्यादा रन भी बना चुके हैं। टेस्ट में जडेजा के नाम 3 शतक भी दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 13 और टेस्ट में 19 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।

जसप्रीत बुमराह (भारत)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी जन्मदिन 6 दिसंबर को ही आता है। 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में जन्मे जसप्रीत बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। 30 साल के बुमराह भारत के लिए 30 टेस्ट, 89 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 128, वनडे में 149 और टी20आई में 74 विकेट दर्ज हैं।

श्रेयस अय्यर (भारत)

29 साल के श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था। भारत के लिए अय्यर 119 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4101 रन बनाए हैं। अय्यर ने भारत के लिए 10 टेस्ट, 58 वनडे और 51 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 44.40 की औसत से 666 रन, जबकि 58 वनडे की 53 पारियों में 49.59 की औसत से 2331 रन बनाए हैं। श्रेयस ने 51 टी20 मैचों की 47 पारियों में 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए हैं।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का जन्म 6 दिसंबर 1977 को लंकाशायर के प्रीस्टन में हुआ था। 46 साल के फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के लिए 141 वनडे, 79 टेस्ट और 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 3394 रन और 169 विकेट हैं। टेस्ट में उन्होंने 3845 रन और 226 विकेट लिए हैं। टी20आई में उनके नाम सिर्फ 76 रन दर्ज हैं और 5 विकेट लिए हैं।

नासिर जमशेद (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी नासिर जमशेद का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 1989 में हुआ था। 34 साल के नासिर जमशेद 2008 से लेकर 2015 तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेले हैं। उन्होंने इस छोटे से करियर में 2 टेस्ट, 48 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 31.51 की औसत से 1418 रन बनाए हैं।

हैरी टेक्टर (आयरलैंड)

आयरलैंड का यह बल्लेबाज 24 साल का है और अभी अपने देश के लिए क्रिकेट खेलता है। हैरी टेक्टर का जन्म 1999 में डबलिन में हुआ था। हैरी टेक्टर के नाम 108 इंटरनेशनल मैचों में 2933 रन दर्ज हैं। उन्होंने करियर में 4 टेस्ट, 40 वनडे और 64 टी20 मुकाबले खेले हैं।

ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड का यह विस्फोटक बल्लेबाज 6 दिसंबर 1996 में साउथ अफ्रीका में जन्मा था। 27 साल के ग्लेन फिलिप्स अपनी टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं और ज्यादातर व्हाइट बॉल क्रिकेट ही खेलते हैं। ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं। वहीं 30 वनडे और 63 टी20 मैच खेले हैं। टी20आई में उन्होंने 32.47 की औसत से 1559 रन बनाए हैं। टी20 में उनके नाम दो शतक हैं।

इनके अलावा अन्य विदेशी क्रिकेटर जिनका जन्मदिन भी 6 दिसंबर को ही आता है।

सीन एरविन, मैलकम जारविस