इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की विवाद समाधान समिति में भारत के खिलाफ मुकदमा हारने वाला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खिलाफ मुकदमा करने के बारे में सोच रहा है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट की कप्तान बिस्माह मारूफ ने मंगलवार को पीसीबी की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में ऐसे ही संकेत दिए। बता दें कि पिछले साल मुकदमा हारने के बाद पीसीबी को बतौर मुआवजा बीसीसीआई को 16 लाख डॉलर (11 करोड़ रुपए) भी देने पड़े थे।

मारूफ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान महिला वनडे चैंपियनशिप में भारत और पाकिस्तान में बराबर अंक बांट देने के आईसीसी के फैसले पर निराशा जाहिर की। दरअसल, कोरोनावायरस के कारण आईसीसी ने महिला वनडे चैंपियनशिप रद्द कर दी है। वनडे चैंपियनशिप में भारत-पाकिस्तान में जुलाई और नवंबर के बीच मैच होने थे, लेकिन यह सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर था। चूंकि चैंपियनशिप रद्द हो गई, इसलिए दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज के अंक बराबर-बराबर बांट दिए गए। इस कारण 2021 में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के लिए भारत क्वालिफाई कर गया, जबकि पाकिस्तान अभी क्वालिफाई नहीं कर पाया है।

मारूफ ने बताया कि पीसीबी की कानूनी टीम फैसले का अध्ययन कर रही है। यदि जरूरी हुआ तो वह फिर से आईसीसी का दरवाजा खटखटाएगा। मारूफ ने कहा, फैसला वास्तव में निराशाजनक था, क्योंकि हम भारत से खेलने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मुझे यकीन है कि हमारा बोर्ड इस पर काम कर रहा है। मुझे याद है कि हम इतने निराश थे कि उस समय प्रतिक्रिया देने तक की स्थिति में नहीं थे। यह काफी निराशाजनक था।

दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के चलते भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज अनिश्चितकाल के लिए रोक दी है। भारत और पाकिस्तान को सात राउंड वाली ICC वुमन्स वनडे चैंपियनशिप 2017-20 के छठे दौर में भिड़ना था। उस सीरीज के अंक 2021 वुमन्स वनडे वर्ल्ड के लिए क्वालिफाई करने में जोड़े जाते। चूंकि बीसीसीआई को भारत सरकार से मंजूरी नही मिली थी, इसलिए इन वनडे मैचों को रोस्टर से बाहर रखा गया था और मामला आईसीसी को भेजा गया था।

ICC की तकनीकी समिति ने दोनों टीमों के बीच अंक बांटने का फैसला किया। नतीजतन, तीन अतिरिक्त अंकों के साथ, भारत (23 अंक) ने आखिरी क्षणों में पाकिस्तान (19 अंक) को पछाड़ दिया। इसके साथ ही वह आईसीसी वुमन्स वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया (37 अंक), इंग्लैंड (29 अंक), दक्षिण अफ्रीका (25 अंक) के बाद क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन गई। मेजबान होने के नाते न्यूजीलैंड भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुका है। हालांकि, उसके 17 अंक ही हैं।