पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उन्हें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अगले महीने श्रीलंका में होने वाली सीरीज के लिए सरकार से हरी झंडी मिल गई है।

पीसीबी ने बयान में कहा कि पीसीबी को पाकिस्तान सरकार का फैसला मिला गया है जिसमें दिसंबर 2015 में पाकिस्तान-भारत क्रिकेट सीरीज बहाल करने को स्वीकार किया गया है।

पीसीबी अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अगले महीने श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज खेलने की योजना को स्वीकृति दे दी है। अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को स्वीकृति दी लेकिन पीसीबी को आधिकारिक पुष्टि का इंतजार था।

पीसीबी ने कहा कि बीसीसीआइ कोसे स्वीकृति मिलने के बाद प्रस्तावित सीरीज की तारीखों की घोषणा की जाएगी। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने पहले ही स्वीकृति के लिए बीसीसीआइ को अस्थायी कार्यक्रम भेज दिया है और इसमें 17 दिसंबर से चार जनवरी के बीच कोलंबो और कैंडी में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 मैचों के आयोजन का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ चाहता था कि सीरीज की योजना इस तरह बनाई जाए कि उनकी टीम श्रीलंका से सीधे अपनी सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया चले जाए।