IPL 2024 PBKS vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हराया। मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। नितीश रेड्डी ने 37 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। अब्दुल समद ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 15 गेंद पर 21 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए। हर्षल पटेल और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए। 183 रन के टारगेट के जवाब में पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए। शशांक सिंह 25 गेंद पर 46 और आशुतोष शर्मा 15 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे। सैम करन ने 29 और सिकंदर रजा ने 28 रन बनाए। दोनों ने 22-22 गेंद खेलीं। भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए। पैट कमिंस, टी नटराजन, नितीश रेड्डी और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट लिए। पंजाब को आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे। शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा क्रीज पर थे। जयदेव उनादकट को 29 रन बचाने में पसीने छुट गए। उन्होंने 26 रन लुटाए। टॉस जीतने के बाद शिखर धवन ने कहा कि इस मैच में भी लियाम लिविंगस्टोन नहीं खेल पाएंगे। वह अभी रिहैब कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह अगले गेम में लौटेंगे। कोई बदलाव नहीं। पैट कमिंस ने भी कहा कि वह भी पिछले गेम वाली टीम के साथ ही खेलेंगे। पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों का आईपीएल 2024 में पांचवां मैच था। हैदराबाद की टीम 5 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। पंजाब की टीम 5 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे नंबर पर है।
PBKS vs SRH IPL 2024 Pitch Report, Weather Report
Indian Premier League, 2024
Punjab Kings
180/6 (20.0)
Sunrisers Hyderabad
182/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 23 )
Sunrisers Hyderabad beat Punjab Kings by 2 runs
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच शाम 7:30 बजे शुरू होना है। टॉस का टॉइम शाम 7:00 बजे का है। उसी समय पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करेंगी।
आईपीएल 2024 के पावरप्ले में ट्रेविस हेड शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस अवधि में 210 से ऊपर की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। हालांकि, स्पिनर्स के खिलाफ उनका हाथ तंग है। चार में से 2 बार उन्हें स्पिनर्स ने ही आउट किया है। स्पिनर्स के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट (सिर्फ 81.25 का) भी कम है। उम्मीद है कि पंजाब किंग्स उनकी इस खामी का फायदा उठाएगा और कम उछाल वाली पिच पर जल्द से जल्द स्पिनर्स को बुलाएगा।
पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने 8 अप्रैल को कहा था कि आखिरी गेम में नहीं खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन को टीम में शामिल करने को लेकर अंतिम फैसला टॉस से पहले लिया जाएगा।
वे एक समय स्कूल प्रतिद्वंद्वी थे। वे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ही टीम के लिए खेलते हैं। आइए एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और कगिसो रबाडा को सुनें। आज रात क्रिकेट के मैदान पर कौन लड़ाई के लिए तैयार होगा। समय बदला है लेकिन प्रतिस्पर्धात्मकता नहीं।
They were once school rivals ??
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2024
They now team up together at the International arena ?
?️ ?️ Let's hear from Aiden Markram, Heinrich Klaasen & @KagisoRabada25 who who will be up for a battle tonight on the cricket field ?? – By @NishadPaiVaidya
Times have changed but not… pic.twitter.com/4paKjCEeqc
SRH ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 मुकाबलों में 14-7 के आंकड़े के साथ जबरदस्त बढ़त बना रखी है। हालांकि, दोनों के बीच पिछले पांच गेम में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। पिछले 5 में से 3 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स को दो में जीत मिली है। SRH आखिरी बार 2023 में घरेलू मैदान पर पंजाब से भिड़ी थी और 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
2023 सीजन के बाद से टी20 क्रिकेट में मुल्लानपुर में तेज गेंदबाजों को काफी सफलता मिली है। इस दौरान तेज गेंदबाजों ने 10 मैच में 87 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनर्स के हिस्से 33 विकेट आए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के दो बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 2024 में 200 से अधिक (न्यूनतम 100 रन) है। ये बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और अभिषेख शर्मा हैं। हेनरिक क्लासेन ने 204.85 और अभिषेक ने 217.56 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट प्रभसिमरन सिंह का 161.53 का है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का हेड टू हेड रिकॉर्ड 14-7 का है। मतलब दोनों के बीच हुए मुकाबलों में एसआरएच ने 14 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने उससे आधे 7 मैच ही जीते हैं। यह किसी भी टीम के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ जीत का प्रतिशत (66.67%) है।
सनराइजर्स हैदराबाद को याद रखना होगा कि शिखर धवन का आईपीएल में जयदेव उनादकट के खिलाफ रिकॉर्ड बढ़िया है। जयदेव उनादकट की गेंद पर शिखर धवन ने 44 गेंद पर 70 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।
शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो दोनों के खिलाफ पैट कमिंस का रिकॉर्ड शानदार है। पैट कमिंस ने दोनों बल्लेबाजों को 25-25 गेंदें फेंकी हैं। इसमें उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को दो-दो बार आउट किया है। इस दौरान जॉनी बेयरस्टो 16 और शिखर धवन 31 रन ही बना पाए।
आईपीएल 2024 में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। मौजूदा सत्र में अधिकतर मौकों पर उसके बल्लेबाजों ने प्रभावित किया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया, जबकि शुक्रवार को गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भी टीम ने 6 विकेट की आसान जीत दर्ज की।
मुल्लानपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में यह दूसरा आईपीएल मैच होगा। इससे पहले हुए मैच में पंजाब किंग्स ने 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल की थी। उस रात स्पिनर्स ने उतने रन नहीं दिए जैसी उम्मीद की गई थी, लेकिन तब से अब दो सप्ताह से अधिक समय हो गया है और ऐसे में पिच की परिस्थितियां आसानी से बदल सकती हैं।
अर्शदीप सिंह ने अपनी स्विंग अपफ्रंट और अपनी डेथ बॉलिंग से आईपीएल में अपना नाम बनाया। हालांकि, पिछले कुछ सीज़न में उनकी डेथ-बॉलिंग का कारनामा फीका रहा है। आईपीएल 2024 में वह डेथ ओवर्स में 20 गेंद में सिर्फ एक विकेट ले पाए हैं और 11.70 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हमें पुराने वाले अर्शदीप सिंह देखने को मिलेंगे?
पैट कमिंस एक समय कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पावरप्ले में गेंदबाजी करते थे और काफी रन लुटाते थे, लेकिन नई टीम में भूमिका बदलने से उनके इकॉनमी रेट में सुधार देखा गया है। वह अब बीच के ओवरों (7-16) में बहुत अधिक गेंदबाजी कर रहे हैं और प्रति ओवर केवल 7.75 की दर से रन दे रहे हैं। यह 2014 के अपने पहले आईपीएल सीजन के बाद से उनकी दूसरी सबसे अच्छी इकॉनमी दर है। अगर वह उस फॉर्म को जारी रख सकते हैं तो यह सनराइजर्स के लिए बहुत अच्छा होगा।
अपनी इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में से एक ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा या मयंक अग्रवाल को टी नटराजन या उमरान मलिक जैसे फ्रंटलाइन गेंदबाज के लिए स्वैप किया है। केवल एक गेम को छोड़कर जहां वे ऑलराउंडर वाशिंगटन को लेकर आए थे।
टी नटराजन ने चोट से उबरने के बाद पिछले मैच में वापसी की लेकिन मयंक अग्रवाल अस्वस्थ होने के कारण चूक गए। यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि मंयक अग्रवाल मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं। हालांकि, उन्होंने सोमवार को प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लिया था।
लियाम लिविंगस्टोन ने सोमवार को टीम के साथ प्रशिक्षण फिर से शुरू किया, लेकिन वह चयन के लिए उपलब्ध हैं या नहीं अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। इम्पैक्ट प्लेयर की बात करें तो पंजाब किंग्स ने लगातार अर्शदीप सिंह को प्रभसिमरन सिंह या प्रभसिमरन सिंह को अर्शदीप सिंह के लिए बाहर रखा है।
चोट के कारण पंजाब किंग्स अपने आखिरी गेम में लियाम लिविंगस्टोन के बिना उतरी थी। उनकी जगह सिकंदर रजा को लिया गया, जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्ले या गेंद से कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की संभावित प्लेइंग इलेवन (Playing 11): ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल/नितीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे। [इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट]
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, सैम करन, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल। [इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह]
अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, उपेंद्र यादव, अनमोलप्रीत सिंह, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारुकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह।
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विद्दुत कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।
