PBKS vs GT IPL 2024: आईपीएल 2024 में आज सुपर संडे के तहत दो मुकाबले हैं। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। बात दूसरे मुकाबले की करेंगे। पंजाब और गुजरात की इस सीजन में स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। पॉइंट्स टेबल में पंजाब 9वें पर तो वहीं गुजरात टाइटंस 8वें पायदान पर है। पंजाब की टीम 7 मैचों में से 5 मैच हार चुकी है तो वहीं गुजरात टाइटंस ने भी 7 मैचों में से 4 मैच गंवाए हैं और 3 में जीत दर्ज की है।

दोनों टीमों के लिए है जीत जरूरी

चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में जब यह दोनोंं टीमें एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी तो दोनों के दिमाग में टूर्नामेंट आगे का सफर होगा और आगे का सफर तय करने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी होगी। पंजाब किंग्स तो अपने आखिरी तीनों मुकाबले हारी है। वहीं गुजरात टाइटंस को भी अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

धवन की हो सकती है वापसी

बात करें पंजाब की तो आज के मैच में शिखर धवन की वापसी हो सकती है, क्योंकि पिछले रविवार को पंजाब किंग्स की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि धवन को कंधे की चोट से उबरने में कम से कम एक हफ्ते का समय लगेगा। ऐसे में एक हफ्ता हो चुका है तो यह संभावना है कि धवन की आज वापसी हो जाए। पिछले मैच में जॉनी बेयरस्टो को भी टीम से बाहर कर दिया गया था। अब देखना होगा कि बेयरस्टो को बाहर ही रखा जाता है या फिर धवन की वापसी होती है। पंजाब की टीम टॉप ऑर्डर की कमजोरी साफ तौर पर नजर आ रही है। हालांकि मध्य क्रम में शंशाक सिंह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टन, शंशाक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत सिंह

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

सैम करन (कप्तान), रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टन, शंशाक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई/जोश लिटिल, स्पेंसर जॉनसन, 11 संदीप वॉरियर, शाहरुख खान,

इम्पैक्ट प्लेयर: आर साई किशोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई/जोश लिटिल, स्पेंसर जॉनसन, 11 संदीप वॉरियर, आर साई किशोर

इम्पैक्ट प्लेयर: शाहरुख खान