IPL 2024, CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में हुआ। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था और फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 168 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन ही बना पाई और उसे 28 रन से हार मिली।
सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे बड़ी 43 रन की पारी खेली जबकि एमएस धोनी और शिवम दुबे गोल्डन डक का शिकार हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ (9), मोईन अली (17), मिचेल सैंटनर (11) और शार्दुल ठाकुर ने 17 रन का योगदान दिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 और डैरिल मिचेल ने 30 रन का योगदान दिया। पंजाब की ओर से हर्षल पटेल और राहुल चाहर को 3-3 विकेट मिले।
पंजाब की तरफ से इस मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन जबकि शशांक सिंह ने 27 रन की पारी खेली जबकि राहुल चाहर ने टीम के लिए 16 रन बनाए। हरप्रीत बरार 17 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं कप्तान सैम करन ने सिर्फ 7 रन बनाए। सीएसके की तरफ से इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 3 जबकि तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने 2-2 सफलता हासिल की। शार्दुल ठाकुर को इस मैच में एक सफलता मिली। ये सीएसके की 11वें मैच में छठी जीत रही जबकि पंजाब किंग्स की 11वें मैच में 7वीं हार रही। सीएसके 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है जबकि पंजाब की टीम 8 अंक के साथ 8वें नंबर पर है।
Indian Premier League, 2024
Punjab Kings
139/9 (20.0)
Chennai Super Kings
167/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 53 )
Chennai Super Kings beat Punjab Kings by 28 runs
IPL 2024, PBKS vs CSK: चेन्नई ने पंजाब को 28 रन से हरा दिया।
आईपीएल 2024 में अब तक पंजाब किंग्स के लिए शंशाक सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। शंशाक ने अपने पहले ही सीजन में धमाल कर दिया है। शंशाक सिंह 288 रन के साथ पंजाब के टॉप रन स्कोरर हैं। वहीं जॉनी बेयरस्टो के नाम भी 250 से ज्यादा रन हैं। गेंदबाजी में पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं। हर्षल ने 10 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं।
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 15 में सीएसके को जीत मिली है जबकि 14 मैच पंजाब ने जीते हैं। धर्मशाला स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच हुए हैं जिसमें से दोनों को 1-1 में जीत मिली है।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पिछली पांच पारियों में 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। लखनऊ के खिलाफ 23 अप्रैल को उन्होंने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी जबकि सनराइजर्स हैदराबा के खिलाफ उन्होंने 98 रन बनाए थे। गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे भी सीएसके का एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने पंजाब के खिलाफ पंजाब के खिलाफ सिर्फ पिछले मैच को छोड़ दिया जाए तो हर मैच में अपनी पावर हिटिंग का सही प्रदर्शन किया है। दुबे ने इस सीजन में 170 से उपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई के लिए खिलाड़ियों की इंजरी और बीमारी बड़ी समस्या बन गई है। दीपक चाहर आईपीएल के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मथीशा पथिराणा के टीम में आने की उम्मीद है। वहीं मुस्तफिजुर रहमान राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण बांग्लादेश लौट गए हैं। तुषार देशपांडे को भी फ्लू बताया जा रहा है जिस कारण वह आज के मैच में नहीं खेल पाएंगे। तुषार पिछले मैच में भी नहीं खेले थे।
अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डैरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे/मुकेश चौधरी।
इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना।
जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह।
आईपीएल में आज का पहला मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है। यह मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में होगा। बात करें वहां के मौसम की तो खिलाड़ियों को उत्तर भारत की और जगहों के मुकाबले मौसम थोड़ा विपरीत मिलेगा। दिन के समय तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा। चिंताजनक बात यह है कि मैच के दौरान बारिश की 60 फीसदी संभावना है। ऐसे में बारिश की वजह से खेल में रूकावट आ सकती है।
इसके अलावा पिच की बात करें तो धर्मशाला की सतह तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचा सकती है। यहां अक्सर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल होती है। पिच हाई ब्रिड होने के चलते गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिल सकता है।
PBKS vs CSK IPL 2024 Pitch Report, Weather: धर्मशाला पहुंचा आईपीएल का कारवां, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज
चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डैरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, मथीशा पथिराणा, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद , प्रशांत सोलंकी, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, आरएस हंगारगेकर, महेश तीक्षणा, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश।
पंजाब किंग्स; जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, विद्दुत कावेरप्पा, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, तनय त्यागराजन।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का यह पहला मैच होगा। पंजाब किंग्स अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी। चेन्नई ने अपना पिछला मैच पंजाब के खिलाफ ही खेला था जहां उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल में पंजाब और चेन्नई के बीच हेड टू हेड की बात करें तो मुकाबला बराबरी पर खत्म होता है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 15 चेन्नई ने जीते जबकि 14 में पंजाब को जीत मिली है। धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए जिसमें से दोनों को 1-1 जीत मिली।
