अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने जुलाई 2013 में आईपीएल मामले को लेकर तत्कालीन दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार से उनकी सेवानिवृत्ति के कुछ हफ्तों पहले फोन पर संपर्क साधा था। दाऊद ने उनसे कहा था, ‘क्या साब, आप रिटायर होने जा रहे हो, अब तो पीछा छोड़ दो।’
नीरज कुमार ने अपनी किताब डॉयल डी फॉर डॉन में यह खुलासा किया है। नीरज कुमार तब आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल जांच की अगुआई कर रहे थे। हालांकि इससे पहले वह कुछ कह पाते, दाऊद ने फोन काट दिया था। हालांकि नीरज कुमार ने बिना किसी भय के आईपीएल फिक्सिंग मामले में दाऊद समेत तमाम लोगों पर आरोपपत्र दायर किया।
इस किताब में उन 11 चर्चित मामलों का जिक्र है, जिनकी जांच नीरज कुमार ने सीबीआई में अपने नौ साल के कार्यकाल के दौरान की थी। इसमें वर्ष 1993 के मुंबई बम धमाके का मामला भी है, जिस दौरान दाऊद ने कई बार उनसे संपर्क साधा था।
किताब के मुताबिक, नीरज कुमार और दाऊद में 1994 में भी तीन बार बात हुई थी। तब की बातचीत में मध्यस्थ दाऊद का वकील मनीष लाला था, जिसने यह कहकर बातचीत कराई थी कि डॉन आत्मसमर्पण करना चाहता है।
इतना ही नहीं किताब में उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आईपीएल फिक्सिंग के दौरान राजस्थान रॉयल्स के टीम खिलाड़ी अजित चंडीला, श्रीसंत और अंकित चव्हाण अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के संपर्क में थे, जिन्हें कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है। हाल ही उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में भी तीनो खिलाड़ियों का दाऊद से संपर्क रखने का दावा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में अपील की है, जो इनके आरोपों को साबित करेगी।
9/11 की फंडिंग भारत से भी हुई
नीरज कुमार ने यह भी दावा किया है कि अमेरिका में 9/11 की फंडिंग भारत से भी हुई थी। उन्होंने कहा कि यह धन अपहरण के जरिये वसूला गया। आतंकवादी उमर शेख ने इसे 9/11 हमलावरों के प्रमुख मोहम्मद अता को सौंपा था। शेख को भारत ने 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान के बदले में रिहा किया था।
नीरज कुमार ने हरकत उल मुजाहिददीन के आतंकवादी आसिफ रजा खान से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि शेख को एक लाख डॉलर आतंकवादी आफताब अंसारी ने दिया था। आफताब कोलकाता के अमेरिकन सेंटर पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार था।
आसिफ रजा ने बताया कि उसके बॉस आफताब अंसारी ने खादिम शूज के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पार्थ प्रतिम राय बर्मन के अपहरण में वसूल की गई फिरौती की रकम को उमर शेख से साझा किया था। अंसारी अमेरिकन सेंटर हमले के लिए पश्चिम बंगाल की जेल में फांसी की सजा का इंतजार कर रहा है। फिलहाल बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की अगुवाई कर रहे कुमार ने एफबीआई के हवाले से यह जानकारी दी।
दाऊद का एक बेटा भारत में
नीरज कुमार ने खुलासा किया है कि दाऊद ने एक बॉलीवुड अभिनेत्री से गुपचुप तरीके से शादी की थी और दोनों का एक बेटा है जो कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रहता है। पूर्व आईपीएस के मुताबिक, बेटे की देखभाल का जिम्मा अभिनेत्री की बहन के पास है। किताब में यह कहा गया है कि जब दाऊद को पता चला कि उसके भाई अनीस ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को हथियार दिए हैं तो वह बेहद नाराज हो गया था और उसने गुस्से अपने भाई की पिटाई भी कर दी थी।